Wazu kin Cheezo se Toot Jata Hai

Wazu kin Cheezo se Toot Jata Hai

क्या आप सभी को मालूम है Wazu kin Cheezo se Toot Jata Hai मतलब वजू तोड़ने वाली चीज़े जिसके बारे में सभी मुस्लमान को मालूम होना चाहिए।

जिस तरह से नमाज़ में कुछ चीज़े ऐसे होते है जिनको करने से नमाज़ टूट जाती है ठीक उसी तरह वुजू में कुछ चीज़े होती है जिसको करने आपकी वजू खत्म हो जाती है।

वुजू टूटने की वजह से पहले Wazu ka Tarika सीखना चाहिए क्युकी किसी चीज़ का तरीका मालूम नही है तो उसको तोड़ने वाली चीजों के बारे में क्या समझ आएगा।

वजू नमाज़ के सर्ते का हिस्सा है मतलब अगर किसी शख्स की वजू दुरुस्त नहीं हुई और नमाज़ पढ़ने लगा तो उसकी नमाज़ कभी दुरुस्त और कबूल नहीं होगी।

इसी लिए सभी मुस्लमान को चाहिए की वजू सही से करने का तरीका मालूम करे उसी के साथ Wazu ke Faraiz और Wazu ki Sunnat का भी जानकारी होना चाहिए जिससे आपकी नमाज़ दुरुस्त होगी।

हदस क्या है?

वह नापाकी जिसकी वजह से हम जिस्म और कपड़ों से पाक व साफ़ होने के बावजूद नमाज़ वग़ैरा अदा नहीं कर सकते उसे “हदस“ कहते है।

हदस से पाकी हासिल करने के लिए वुज़ू, ग़ुस्ल या तयम्मुम की ज़रूरत होती है लिहाज़ा इनके बारे में जानना बहुत ज़रूरी है और इसकी दो किस्मे है।

हदस-ए-असग़र:- जिनसे वुज़ू टूट जाता है और नमाज़ वग़ैरा के लिये वुज़ू करना लाज़िम हो जाता है।

हदस-ए- अकबर:- वह हालत जिनसे “ग़ुस्ल” (नहाना) लाज़िम हो जाता है।

आज की पोस्ट वुजू से मुताल्लिक है इसी लिए आज हदस ए असग़र के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनके होने पर वुजू लाजिम हो जाता है।

Wazu kin Cheezon se Toot Jata Hai

दोस्तों Wazu Tootne ki Wajah बहुत सारे है जिसको यहाँ पर पूरी डिटेल्स और जानकारी के साथ बताया जा रहा है जिसको ध्यान से पढ़े।

Wazu tutne ki 8 wajah मेन होती है इसके अलावा छोटी मोटी वजह होती जिसको निचे बताया गया है.

पेशाब या पखाना करना:- वजू करने के बाद पेशाब और पैखाना करने से वुजू टूट जाता है इसी लिए आप सभी को चाहिए की वजू से पहले इन सभी चीजों को कर ले।

खून व पीप:- अगर कोई शख्स वुजू से है और इसी हालत में खून और पीप बह कर उस जगह पर पहुँच जाए जो वजू में धोना फ़र्ज़ है आपका वजू टूट जाएगा. फोड़ा या फुन्सी के निचोड़ने या दबाने पर ख़ून के बहने से। छाला नोचने से अगर उसमें का पानी बह गया तो वुज़ू टूट गया वरना नहीं।

मुंह से कुछ निकलना:- थूक के साथ मुँह से ख़ून निकलने पर अगर ख़ून थूक से ज़्यादा हो तो वुज़ू टूट जायेगा वरना नहीं। थूक के ज़्यादा और कम होने की पहचान यह है कि थूक का रंग अगर सुर्ख़ हो जाये तो ख़ून ज़्यादा समझा जाएगा और अगर पीला रहे तो कम।

ग़फ़लत की नींद सो जाना:- अगर नमाज़ में जान बूझ कर सोया तो वुज़ू भी गया और नमाज़ भी गई वुज़ू करके दोबारा पढ़े, अगर बिना इरादा सोया तो वुज़ू टूटा नमाज़ नहीं गई, वुज़ू करके जिस रुक्न में सोया था वहाँ से अदा करेगा और नमाज़ का दोबारा पढ़ना बेहतर है।

ज़ोर से हँसने से:- रुकू और सजदे वाली नमाज़ में अगर बालिग़ आदमी इतनी ज़ोर से हँसे कि आस पास वाले सुन लें तो वुज़ू टूट जायेगा और नीयत भी टूट जायेगी और अगर इतनी ज़ोर से हँसा कि ख़ुद उसने ही सुना और आस पास वाले न सुन सकें तो वुज़ू नहीं जायेगा नमाज़ जाती रहेगी।

आँख से कीचल निकलना:- आँख दुखते में जो आँसू बहता है नजिस है और उससे वु़ज़ू टूट जाता है इससे बचना बहुत ज़रूरी है। इस मसअले से बहुत से लोग ग़ाफ़िल हैं, अक़्सर देखा गया है कि कुर्ते वग़ैरा से इस हालत में आँख पोंछ लिया करते हैं अगर ऐसा किया तो कुर्ता वग़ैरा नापाक हो जायेगा।

रियाह निकलने से:- वजू के हालत में मर्द या औरत के पीछे से हवा निकलने से वजू टूट जाता है जिसे रियाह कहते है।

मनी निकलने से:- पेशाब और पैखाना के रास्ते से वदी, मज़ी, मनी के निकलने से वुजू टूट जाता है।

Wazu kin Cheezo se Toot Jata Hai इसके अलावा कुछ और चीज़े है जिनको करने या हो जाने से Wazu toot Jata Hai इसको भी जानना बहुत जरुरी हो जाता है।

  • मुँह भर के उल्टी आने से वुजू़ टूट जाता है।
  • पागल हो जाने पर।
  • बेहोशी से चाहे बीमारी से हो या नशे से।
  • नशा जिससे पाँव लड़खड़ाते हों।
  • दो लोगों का आपस में शर्मगाहें मिलाने से।
  • वुज़ू के दरमियान में अगर रियाह यानि गैस निकले या कोई ऐसी बात हो जिससे वुज़ू टूट जाता है तो नये सिरे से फिर वुज़ू करे।
  • चुल्लू में पानी लेने के बाद अगर हदस हुआ यानि पेशाब पाख़ाना या रियाह वग़ैरा चीज़ें निकलीं तो वह पानी बेकार हो गया और वह किसी उज़्व के धोने के काम नहीं आ सकता।
  • मुँह में इतना ख़ून निकला कि थूक लाल हो गया अगर लोटे या कटोरे को मुँह से लगाकर कुल्ली के लिए पानी लिया तो लोटा कटोरा और सब पानी नापाक हो गया। चुल्लू से पानी लेकर कुल्ली करे और फिर हाथ धोकर कुल्ली के लिये पानी लें।
  • बीमार लेट कर नमाज़ पढ़ रहा था अगर नींद आ गई तो वुज़ू टूट जायेगा।
  • कीड़ा और पथरी मर्द या औरत के आगे पीछे से निकलने से।

क्या सिगरेट या बीडी पीने से वज़ू टूट जाता है?

बिलकुल नही, सिगरेट या बीडी पीने से वज़ू नही टूटता है लेकिन बेहतर है के नमाज़ पढने से पहले कुल्ली की जाये जिससे की सिगरेट की हवा मुह में न रहे।

क्या झूठ बोलने से वज़ू टूट जाता है?

बिलकुल नही, झूठ बोलना गीबत करना गुन्हा ए कबीरा है लेकिन झूठ बोलने से वज़ू नही टूटता है।

क्या खाना खाने से वज़ू टूट जाता है?

नही, खाना खाने से भी वज़ू नही टूटता है वज़ू के बाद खाना या पानी वगैरा पी सकते है लेकिन बेहतर है के नमाज़ पढने से पहले कुल्ली कर ले।

क्या गाली देने से वज़ू टूट जाता है?

हरगिज नही, गाली देना भी गुन्हा ए कबीरा है लेकिन गली देने से वज़ू नही टूटता है।

kya TV dekhne se wazu toot jata hai

नहीं, टीवी देखने से वुजू नहीं टूटती है चाहे किसी भी तरह का scene देख ले लेकिन ये जरुर है की गलत चीज़ देख कर मनी खारिज हो जाए तो वजू टूट जाता है।

Kya mobile dekhne se wazu toot jata hai

नहीं, मोबाइल देखने से वुजू नहीं टूटती है क्युकी सिर्फ किसी भी चीज़ को देखने से वुजू नहीं टूटती बलके वह चीज़ या फोटो देखने से वैसा चीज़ हो जाए जिससे वजू खत्म हो जाता है तो आपकी वुजू टूट जाएगी।

प्याज़ खाने से वुजू टूट जाता है?

बिलकुल नहीं, खाना खाने से वुजू नहीं टूटती चाहे पूरा खाना हो या सिर्फ प्याज़, लहसुन, आलू वगैरा हो।

Kya sheesha dekhne se wazu toot jata hai ?

लोगो में गलत धारणा फ़ैल गया है की वुजू करने के बाद शीशा देखने से वुजू टूट जाता है लेकिन ये बिलकुल गलत है क्युकी किसी भी चीज़ को सिर्फ देखने से वुजू नहीं टूटती।

आज क्या सिखा

दोस्तों आज की पोस्ट में Wazu kin Cheezo se Toot Jata Hai सिखा जिससे आप सभी मालूम कर सकते है वुजू करने के बाद कब तक दुरुस्त है।

इसके अलावा समाज में कुछ गलत धारणा फ़ैल गया है उसको भी बता दिया गया जिससे लोगो में सच्ची जानकरी और इस्लामिक जानकारी पहुँच सके।

दोस्तों इसी तरह का इस्लामिक पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।

5 Comments

  1. Sharif ahmed Gouri

    वजू करते हुए अगर घुटने खुले हो तो क्या वजू टूट जाता है?

  2. Kya waju karne ke baad ham bed par let jaye nind nahi Li sirf let Jane se waju toot jata hai kya

  3. Chaandmohammed

    Kya sin door lagane see wazuh toot mata hai 🙏please batadijiye

    • Mahi

      Islam me sindoor nhi lgaya jata meri bhen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *