Wazu ki Fazilat aur Wazu karne ke Fayde

Wazu ki Fazilat aur unke Fayde sikhe

हर दिन कम से कम 5 मर्तबा नमाज़ से पहले वजू करते है लेकिन क्या आपको Wazu ki Fazilat और Wazu ke Fayde मालूम है अगर नहीं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो।

क्युकी आज की पोस्ट में वुजू करने की फायदे और इसके फ़ज़ीलत के बारे में बताया जायेगा और इसके अलावा वजू करने के दुनियावी फायदे यानि हमारे बदन में क्या फायदे होते है ये सभी जानकारी मिलने वाली है।

आमतौर पर लोग नमाज़ और कुरान शरीफ पढ़ने से पहले वुजू करते है लेकिन किसी शख्स को जब मालूम हो जाता है की इसका कितना बड़ी फ़ज़ीलत है तो वह ज्यादा से ज्यादा वुजू करने की कोशिश करता है।

इसके लिए आप सभी को चाहिए की Wazu ka Sahi Tarika सीखे जिससे वुजू की तमाम फायदे मिल सके जो हदीसो में बताया गया है।

Wazu ki Fazilat kya Hai

अल्लाह सुबान व ता’अला वुजू करने को बहुत ज्यादा फज़िलते अता करता है जिसको सभी मुस्लमान को जानना चाहिए की आखिर क्या क्या फ़ज़ीलत हम सब को मिलता है।

नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया है कि जन्नत की कुंजी नमाज़ है और नमाज़ की कुंजी तहारत है।

हुज़ूर अक़दस सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम इरशाद फ़रमाते हैं कि “क़यामत के दिन मेरी उम्मत इस हालत में बुलाई जायेगी कि मुँह, हाथ और पैर, वुज़ू की वजह से चमकते होंगे तो जिससे हो सके चमक ज़्यादा करे।” (सही बुख़ारी)

जो वुज़ू पर वुज़ू करता है उसके नामा-ए-आमाल में अल्लाह तआला दस नेकियाँ लिख देता है। (जामा-ए-तिरमिज़ी)

जिस शख़्स ने सही तरह वुज़ू किया और उसके बाद आसमान की तरफ़ नज़र उठा कर दूसरा कलमा पढ़े तो उसके लिये जन्नत के आठों दरवाज़े खोल दिये जाते है।

  • बावुज़ू रहने वाले के जिस्म के तमाम हिस्से तस्बीह करते रहते हैं।
  • उसकी तक्बीरे ऊला इंशाअल्लाह नहीं छूटती है।
  • जब वो सोता है तो अल्लाह तआला फ़रिश्ते भेजते हैं जो उसको इंसान व जिन्नात के शर से हिफ़ाज़त करते हैं।
  • वो नबी की सुन्नत का पाबन्द रहता है।
  • अल्लाह तआला उसके फ़क्र ( तंगी ) को दूर कर देते हैं और हाजत व ज़रुरत पूरी कर देते हैं।
  • तमाम फ़रिश्ते और अल्लाह के अर्श उठाने वाले उसके लिए मगफिरत की दुआ करते हैं।
  • मौत के वक़्त उसे गैब से आवाज़ आती है कि “ए मेरे बन्दे कोई खौफ़ और गम न कर क्यूंकि मैं तुझ से राज़ी हूँ”।
  • मौत की सख्ती उस पर आसान हो जाती है।
  • किरामन कातिबीन ( नेकी और बुराई लिखने वाले फ़रिश्ते ) का क़लम उसका सवाब लिखने की वजह से हर वक़्त तर रहता है।
  • अल्लाह तआला उसको जन्नत के शहद की ऐसी शराब पिलाएगा जिस पर आज तक मुहर लगा रखी है
  • उसको अल्लाह की इबादत की तौफ़ीक़ नसीब होगी।
  • उसका दिल हमेशा नर्म रहेगा जिस की वजह से अल्लाह तआला उसको शहीदों के ज़ुमरे दाख़िल करेंगे।
  • उसका शुमार अल्लाह और रसूल की जमात में होगा।

दोस्तों यहाँ पर वजू की कुछ ही फ़ज़ीलत बताया गया है की जिससे आप सभी को Wazu ki Sunnat के साथ इसकी अहमियत का भी जानकारी हो जाए।

Wazu ke Fayde Kya Hai

  • यह Scientific Research से साबित होता है कि वुज़ू जिस्म से बैक्टीरिया को हटा देता है।
  • वुज़ू ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करता है और हमारे रक्त संचार प्रणाली को बनाए रखता है।
  • वुज़ू हमारे जिस्म को तरोताजा करता है, पैगंबर मुहम्मद (स.अ.) ने बिस्तर पर जाने से पहले वुज़ू करने की सलाह दी है। हाथ, मुँह, पैर, और आँखों को सोने से पहले ठंडे पानी से धोना योग विशेषज्ञों भी बताते हैं ।
  • नाक धोने से माइक्रोबिक बीमारियों (Microbic diseases ) से बचाव होता है। यह धूल और कीटाणुओं को जिस्म में होने से रोकता है।
  • वुज़ू के दौरान हाथ धोने से आपके हाथों से सभी कीटाणु धुल जायेंगे और कुल्ली करने से मुंह से खाद्य कणों और बैक्टीरिया निकल जायेंगे ।
  • चेहरा धोने से त्वचा मजबूत होती है और सिर में भारीपन और थकान के अहसास से राहत मिलती है।
  • वुज़ू से हम अपनी त्वचा को बैक्टीरिया और कई त्वचा रोगों ( Skin Diseases ) से बचा सकते हैं।

आज क्या सिखा

दोस्तों ये रही Wazu ki Fazilat जिसमे आपने सीखा की वुजू करने वाले पर अल्लाह सुबान व ता’अला क्या अता फरमाता है।

उसी के साथ Wazu ke Fayde भी देखा जिसमे वुजू करने से हमारे बदन पर बहुत सारे बक्टेरिया होती है जिसको वुजू की वजह से दूर हो जाते है।

फ़ज़ीलत और फायदे के अलावा Wazu ke Faraiz और वुजू तोड़ने वाली चीजों और Wazu ki Dua के बारे में जानकारी लेना भी बेहद जरुरी हो जाता है।

इसी पोस्ट में किसी भी किस्म की गलती या कुछ और जानकारी होना चाहिए तो यहाँ पर नहीं दिया गया है तो निचे कमेंट जरुर करे।

इसी तरह का इस्लामिक जानकारी देखना चाहते है तो हमारे वेबसाइट को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top