Wazu ka Tarika for Ladies | औरत वुजू कैसे करे

Wazu ka Tarika for Ladies in Hindi

नाज़रीन आज की पोस्ट में Wazu ka Tarika for Ladies के बारे में बताया गया है जिसमे सिर्फ औरतों का वजू का तरीका क्या है यही बताने का कोशिश किया गया है।

मर्द और औरत में जिस तरह नमाज़ में थोड़ा सा फर्क है उसी तरह वुजू में भी थोड़ा सा फर्क है लेकिन जो Wazu ke Faraiz है वह औरत और मर्द दोनों के लिए same रहेगा।

इसके अलावा Wazu ki Sunnat और Wazu ke Mustahab का भी तरीका वही रहेगा बस थोड़ा औरत चूड़ी, अंगूठी जैसा चीज़ पहनते है इसी लिए थोड़ा सा फर्क है।

धयान देनी वाली बात यह है की जो Wazu karne ka Tarika है वह मर्द और औरत दोनों के लिए एक ही रहेगा लेकिन कुछ मसाइल है बस इसमें ही थोड़ा फर्क है।

Wazu ka Tarika for Ladies in Hindi

नाज़रीन Wazu ki Fazilat बहुत ज्यादा इससे आपकी अन्दर और बाहर की बहुत सारी बीमारियाँ भी दूर हो जाती है इसके अलावा अल्लाह सुबान व ता’अला वजू करने वालो पर बहुत ज्यादा बरकत और फ़ज़ीलत नाजिल करता है।

तो चलिए जानते है औरतें वुजू कैसे करे और जो इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़ेगा उसे यह तरीका जरुर समझ में आ जायेगा।

हाथ को गट्टों तक धोना

तीन मर्तबा दोनों हाथों को गट्टों तक धोना है और हाथों को धोने के लिए थोड़ा सा पानी हाथ मे लेकर उसे दूसरे हाथ से मले और एक हाथ से दूसरे हाथ की उंगलियों का खिलाल करे।

अगर आप ने कोई अंगूठी या छल्ला पहना है तो आप उसे भी हिला ले ताकि पानी इनके नीचे भी पहुँच सके, ये काम आपको तीन बार करना है और हाथों को अच्छी तरह भिगा ले।

कुल्ली करना

तीन मर्तबा कुल्ली करे और कुल्ली करने का सही तरीका ये है कि पहली मर्तबा मे आप मुंह मे पानी डालकर गर-गरह करे।

इसके बाद मिसवाक करे इसके करने के बहुत ही फायदे है अगर आप इन्हे जान जाए तो आप कभी मिसवाक करना न भूले अगर आपके पास मिसवाक न हो तो आप दांतों को उंगली से भी साफ कर सकती है।

नाक मे पानी डालना

नाज़रीन नाक मे कम से कम तिन मर्तबा डाले और पानी डालने का तरीका ये है की थोड़ा सा पानी हाथ मे लेकर नाक मे सांस के साथ ऊपर की ओर खिचना है और नाक मे पानी सिर्फ इतना ऊपर चढ़ाना है के आप की नाक की नर्म खाल तक पहुँच जाए इससे ज्यादा न चढ़ाए।

नाक को बाएं (उल्टा) हाथ की सबसे छोटी उंगली(छुँगली) से अंदर की तरफ घुमाये ताकि आपके नाक की सारी गंदगी साफ हो जाए और सारा हिस्सा भीग जाए।

चेहरा धोना (Wazu ka Tarika for Ladies)

कम से कम तिन मर्तबा चेहरा धोए और चेहरा धोने का तरीका ये है की आप पहली मर्तबा मे दोनों हाथों मे पानी भरे और चेहरे पर छीटा मारे, छीटा मारने से मतलब मुंह पर पानी डालना मुंह पर पानी ज्यादा जोर से न मारे इससे आपको या अगल बगल वाले को तकलीफ हो सकती है।

पहली बार मे मुंह पर पानी डालते वक़्त मुंह को अच्छी तरह से मल ले और मलने का सही तरीका ये है के पेशानी (माथा) के बालों से ठोड़ी के नीचे तक और एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक का सारा हिस्सा पानी से भीग जाए।

लेकिन याद रहे की एक बाल बराबर हिस्सा भी सूखा न रहे क्यूंकी ये हमारे फर्ज मे आता है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखे।

हाथों को कोहनी तक धोना

जिस तरह हमने आपको चेहरा धोना बताया है उसी तरह हाथों को कोहनियों समेत धोना है यानि थोड़ा स पानी दाई (सीधा) कोहनी पर डालकर उसे उलटे हाथ से कोहनी के नीचे तक मलना है और कुछ पानी कोहनी के ऊपर तक भी पहुचाना है।

दूसरी मर्तबा मे पानी से अच्छी तरह भिगो ले याद रहे के पानी नाखूनों के अंदर तक पहुँचाना जरूरी है और अगर आप ने चूड़ी वगैरह पहनी हो तो उसे भी अच्छी तरह हिला ले यही काम आपको तीसरी बार भी करना है।

बस आपको एक बात का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है के वज़ू का कोई भी हिस्सा एक बाल बराबर भी सूखा न रहे वरना आपका वज़ू सही नहीं होगा।

सर और कानों का मसह करना

आपको एक चौथाई सर का मसह करना है, चौथाई सर का मसह करने का तरीका ये है की हाथ पानी मे भिगोकर उसे सर के ऊपर चोंथई हिस्से तक फेर ले और हाथों की तीन उंगलियों से मशा करे और साथ मे कानों का भी मशा करे शहादत की उंगली से दोनों कानों को अच्छी तरह साफ करे और गर्दन भी साफ करे।

टखनों तक पैर धोना

सबसे पहले उलटे हाथ की छुँगली से सीधे पैर की छुँगली और बड़ी उँगले तक और फिर एड़ी और टखनों तक हमे पानी से अच्छी तरह धोना है।

इसी तरीका को 3 मर्तबा धोना है और कोई भी जगह सूखी न रहे लेकिन उल्टा पैर धोते वक़्त बड़ी उँगले से लेकर छुँगली तक धोना है इसे भी 3 मर्तबा ही धोना है, इस तरह वज़ू के सारे अज़ा धुल जाएंगे।

इस तरह से आप सभी की वजू मुकम्मल हो गयी फिर Wazu ke Baad ki Dua और दूसरा कलमा असमान की तरफ देखकर पढ़ ले.

आज क्या सिखा

आज का पोस्ट सिर्फ नाज़रीन के लिया था जिसमे Wazu ka Tarika for Ladies सिखने को मिलेगा इसके अलावा Wazu kin Cheezo se Toot Jata Hai इसको भी जानना बहुत जरुरी है।

एक बात फिर से धयानपूर्वक समझ ले की वजू का तरीका मर्द और औरत दोनों के लिए एक ही है लेकिन कुछ मसाइल है जिसकी वजह से थोड़ा फर्क हो जाता है उसी का तरीका ऊपर बताया गया है।

नाज़रीन ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में “Mashaallah” लिख कर जरुर बताये जिससे दुसरे खवातीन को भी मालूम हो जाए की यह पोस्ट बहुत अच्छी है।

इसी तरह का औरतों के लिए इस्लामिक जानकारी लेना चाहते है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्त और फॅमिली के साथ जरुर शेयर खुदा हाफिज!!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *