Teesra Kalma in Hindi | तीसरा कलमा हिंदी में

अगर कोई Teesra Kalma के साथ उसके तर्जुमा के बारे में सीखना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पर आये हो क्युकी यहाँ पर तीसरा कलमा तमजीद को तिन भाषा में सिखाया गया है।

मेरे प्यारे भाई और बहन आप सभी से गुजारिश है की मै इस वेबसाइट पर पहला से लेकर छः कलमा तक बताया है जिसके साथ सभी कलमा का तर्जुमा भी बताया है।

तो आप सभी को सभी कलमा को याद तो करना है लेकिन इसके साथ इसका तर्जुमा मीनिंग भी समझना है क्युकी जब किसी चीज़ का मतलब समझ जाते है तो वह ज्यादा दिनों तक याद रहता है।

यहाँ पर एक टेबल दिया गया है जिसमे पहले कलमा का सेक्शन है जिसमे 1 से 6 तक कलमा दिया गया है और इसके साथ लिंक भी दिया गया है जिसपर क्लिक करके और भी कलमा पढ़ सकते है।

कलमाकलमा का नामकलमा का मतलब
Pehla Kalmaतय्यबपाकी
Dusra Kalmaशहादतगवाही देना
Teesra Kalmaतमजीदबुजुरगी
Chautha Kalmaतौहीदअकेला
Panchwa Kalmaअस्तगफारतौबा करना
Chata Kalmaरददे कुफ्रविश्वासघात से पीछे हटना
तीसरा कलमा टेबल

दोस्तों Teesra Kalma Tamjeed को याद करने के लिए सबसे पहले दिल में नियत होना चाहिए और नियत आपके दिल में बहुत ज्यादा है क्युकी यहाँ पर पढ़ने के लिए आये है तो इसका मतलब यह है की आप सभी के दिल में नियत तो जरुर है।

फिर यहाँ पर तिन भाषा में पहले अरबी फिर हिंदी और लास्ट में रोमन इंग्लिश में दिया गया है जिसको जो भाषा असान लगता है वह शख्स उस भाषा के सहारे सीख सकता है।

Teesra Kalma Tamjeed in Arabic

سُبْحَان اللهِ وَالْحَمْدُلِلّهِ وَلا إِلهَ إِلّااللّهُ وَاللّهُ أكْبَرُ وَلا حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلَّا بِاللّهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْم

Teesra Kalma Tamjeed in Hindi English Arabic
teesra kalma image

Teesra Kalma in Hindi

Teesra Kalma in Hindi
Teesra Kalma in Hindi

सुब्हानल्लाही वल हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इलल्लाहु वल्लाहु अकबर वला हौल वला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अज़ीम

तीसरा कलमा का तर्जुमा

teesra kalma ka tarjuma

अल्लाह की ज़ात पाक है और तमाम तारीफे अल्लाह ही के लिए है। अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह सबसे बड़ा है और किसी में ना तो ताकत है न बल, ताकत और बल तो अल्लाह ही में है, जो बहुत मेहरबान निहायत रेहम वाला है।

Teesra Kalma in English

Teesra Kalma In English
Teesra Kalma In English

Subhan allahe Wal Hamdu lillahi Wa Laa Ila ha Illal Lahu Walla Hooakbar Wala Haula Wala Qu wwata Illa Billa Hil Ali Yil Azeem

Teesra Kalma with English Translation

Glory be to Allah and all praise be to Allah, there is none worthy of worship except Allah, and Allah is the Greatest. There is no might or power except from Allah, the Exalted, the Great One.

तीसरा कलमा कौन सा है?

तीसरा कलमा एक ही होता है जो कुछ इस तरह है “सुब्हानल्लाही वल हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इलल्लाहु वल्लाहु अकबर वला हौल वला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अज़ीम

तीसरा कलमा अनोखा क्यों है?

3th kalma को अल्लाह की इबादत और अल्लाह की तारीफ करने के लिए पढा जाता है, कई लोगों का मानना है, जो भी सुबह की नमाज़ के बाद यह तमजिद का कलमा पड़ता है, वह अल्लाह का बहुत करीबी होता है, और अल्लाह उसे मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद करतें है। इसलिए रोजाना पढ़ना चाहिए।

तीसरा कलमा पढ़ने से क्या फायदा है?

तीसरे कलमा को पड़ने से अल्लाह हमारी हर मुसीबतों और परेशानियों से लड़ने में हमारी मदद फरमाते है, हमे हौसला देते है।

तीसरा कलमा कैसे पढ़ा जाए?

बेहतर यह है आप किसी भी दुआ या कलमा को पढ़ने से पहले “अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम” पढ़े फिर उसके बाद ही यह कलमा पढ़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top