Subah Uthne ki Dua in Hindi | सोकर उठने की दुआ

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों Sone se Pehle ki Dua सिखने और याद करने के बाद आज Subah Uthne ki Dua सिखने वाले है।

जिसमे आपको Sokar Uthne ki Dua तिन भाषा में सिखाने वाले है यानि जब आपकी आंख सुबह के वक़्त खुलता है तो नींद से बेदार की दुआ भी होता है। जिससे सिखने के लिए आप सब इस वेबसाइट पर तसरीफ लाये है।

दोस्तों आज के दौर में भी सोशल मीडिया में आप सुबह उठने की फायदा जरुर सुना होगा लेकिन जरा सोंचे आपकी दिन की शुरू अल्लाह के कलाम से हो तो कितना बेहतरीन होगा।

नाज़रीन चलिए सीखते है Subah Uthne ki Dua in english क्या है और इसको कैसे याद करना चाहिए।

Subah Uthne ki Dua

नाज़रीन सोने से पहले बहुत सारी दुआ और अज्कार किया जाता है जो मैंने पहले से इसी वेबसाइट पर बता दिया है। ठीक इसी तरह सुबह उठने की भी बहुत सारी दुआ, अज्कार और आयात होते है।

जिसमे से यहाँ पर कुछ दुआ बताया जायेगा जिसको याद करने और सिखने में भी बहुत आसान रहेगा।

यहाँ पर Subah Sokar Uthne ki Dua अरबी, हिंदी और इंग्लिश भाषा में लिखा गया है जिससे आसानी से कोई भी शख्स पढ़कर याद कर सकता है।

Subah Uthne ki Dua
Subah Uthne ki Dua in Hindi

Subah Uthne ki Dua in Arabic

اَلْحَمْدُلِلّٰہِ الَّذِیْ اَحْیَانَا بَعْدَ مَااَمَاتَنَا وَاِلَیْہِ النُّشُوْرُ

सुबह सोकर उठने की दुआ हिंदी में

अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी अहयाना बअदा मा अमातना व इलाइहिन नुशूर।

Subah Uthne ki Dua in English

Alhamdulillahillazi ahyana ba’da ma amatana wa ilaihin nushoor.

सुबह उठने की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम तारीफें अल्लाह के ही लिए है जिसने हमें मौत के बाद (सोने के बाद) ज़िन्दगी दी और हमें उसी की तरफ लौटना है।

dua for waking up from sleep

All Praise onto Allah (Almighty) Who granted us life after death (Sleep) and we are return to him.

आधी रात में नींद खुले तो यह दुआ पढ़े

दोस्तों बहुत ऐसा होता है की आधी रात को अचानक से नींद खुल गयी या कोई डरावनी सपना देख रहे तभी नींद खुल गयी या किसी भी कारण से रात के किसी भी हिस्से में नींद टूट जाए तो यह दुआ पढ़े।

اَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيْكَ لَهُ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ، وَهُوَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ، سُبْحَانَ اللّٰهِ، وَالْحَمْدُ لِلّٰهِ، وَلاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ، وَاللّٰهُ أَكْبَرُ، وَلاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللّٰهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْمِ

ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरीका लहु, लहुल-मुलकु व लहुल-हम्दू, व हुवा’अला कुल्ली क्षय इन कदीर, सुबहान अल्लाही, वल्हम्दु लिल्लाही, वला इलाहा इल्लल्लाहु, वल्लाहू अकबर वला हौला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलीय्यिल अजीम।

अल्लाह के सिवा और कोई माबूद नहीं, वह अकेला है, उसका कोई साथी नहीं, सारी बादशाहत उसी की है, और उसी के लिए ही है, सारी तारीफें, और वह हर चीज पर कुदरत रखता है; अल्लाह है, तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं, अल्लाह के सिवा और कोई माबूद नहीं, अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह के सिवा कोई कुवत कोई ताकत नहीं जो सबसे ऊंँचा सबसे महान है।

मुझे आपको सुबह उठने की फायदे और फ़ज़ीलत के बारे में नहीं बताने वाला हूँ क्युकी उलमा से बहुत बार सुनते रहते है। आप सभी का वक़्त बहुत ही कीमती इसिलिय सिर्फ दुआ को याद करने का तरीका बताया गया है।

नाज़रीन मुझे उम्मीद है की आप सभी को Subah Uthne ki Dua in Hindi बहुत पसंद आया होगा। अगर इसी तरह का इस्लामिक दुआ सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया में शेयर करे।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top