Sone ki Dua in Hindi | Sone se Pahle ki Dua

क्या आपको मालूम है की Sone ki Dua भी होता है जिसको पढ़कर सोने वाला हर बुरी नज़र से महफूज़ रहता है इसके अलावा बहुत ज्यादा सवाब भी मिलता है।

हमारे नबी मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने हर एक काम के लिए दुआ और तरीका बताया है और उसी के साथ उसके फायदा भी बताया है। इसीलिए कहा जाता है की दीने इस्लाम एक मुकम्मल दीन है जिसमे हर एक मुस्किल का हल दिया गया है।

आज की पोस्ट स्पेशल Sone ki Dua पर लिखा जा रहा है क्युकी अक्सर देखा गया है की रात को सोने के बाद ही बहुत सारी बिमारिया हो जाती है या नज़र का असर होने लगता है या इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बुरे या गंदे सपने आने लगते है।

जिसके कारण बहुत बार nightfall (सोने हुए मणि निकल जाना) हो जाता है जिसमे सबसे बड़ा कारण गंदे सपना होता है जिसमे मेरा खुद का तजुर्बा है जब हम Sone se Pehle ki Dua को पढ़कर सोते है तो गंदे सपने नहीं आते है।

लेकिन जिस दिन भूल कर सोने की दुआ नहीं पढ़ता हूँ तो उस दिन गंदे सपने आते है जिसके कारण कभी कभी nightfall हो जाता है जिसका उपाय यह दुआ हो सकता है जो निचे बताया जाएगा।

दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को धयान से पढ़ लेते है तो मेरा वादा है की आपको Raat me Sone ki Dua याद हो जाएगा इसके अलावा सो कर उठने की दुआ को भी याद करना चाहिए।

    Sone ki Dua

    रात को सोने से पहले की दुआ बेहद आसान है जो महज कुरान की कुछ आयात है जिसको याद करना और सोने से पहले इस दुआ को पढना कुछ सेकंड्स का काम है।

    इसीलिए Sone se Pahle ki Dua in Hindi, English, Arabic जैसे भाषा में सिखाने की कोशिश किया गया है जिससे किसी भी शख्स को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

    Sone ki Dua in Arabic
    Sone ki dua Image

    Sone ki Dua in Arabic

    اَللّٰهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا

    Sone ki Dua in Hindi

    अल्लाहुम्म बिसमि क अमुतु व अहया

    Sone ki Dua in English

    Allahumma Bismika Amootu Wa Ahayaa

    Sone ki Dua Meaning in Hindi

    ए अल्लाह मैं तेरा नाम लेकर मरुँ और तेरा नाम लेकर जिन्दा रहूँ।

    ये दुआ रात को सोने से पहले पढ़ना सबसे बेहतर और आसान हैं इसके अलावा Raat me Sone se Pahle ki Dua है जिसको निचे बताया गया है।

    Sone se Pehle ki Dua

    दोस्तों सोने की दुआ जो ऊपर बताया गया है जो बहुत आसान था लेकिन अगर सोते वक़्त ज्यादा सवाब पाना चाहते है कम से कम कुरान की एक सुरह पढ़ लेना चाहिए।

    लेकिन बेहतर यह है की 3 सुरह पढ़ लेना चाहिए जो कुरान की सबसे आखिर सुरह है जिसका नाम सुरह इखलास, सुरह फलक और सुरह नास।

    Surah Ikhlas In Hindi

    • कुल हुवल लाहू अहद
    • अल्लाहुस समद
    • लम यलिद वलम यूलद
    • वलम यकूल लहू कुफुवन अहद

    Surah Falaq In Hindi

    • कुल अऊजु बिरब्बिल फलक
    • मिन शर रिमा ख़लक़
    • वामिन शर रिग़ासिकिन इज़ा वकब
    • वमिन शर रिन नफ़फ़ासाति फ़िल उक़द
    • वमिन शर रिहासिदिन इज़ा हसद

    Surah Naas In Hindi

    • कुल अऊजु बिरब्बिन नास
    • मलिकिन नास
    • इलाहिन नास
    • मिन शर रिल वसवा सिल खन्नास
    • अल्लज़ी युवस विसु फी सुदूरिन नास
    • मिनल जिन्नति वन नास

    दोस्तों कम से कम Sone se Pahle ki Dua में इन तीनो सुरह को जरुर सामिल कर ले सच बता रहा हूँ ये मेरा खुद का तजुर्बा है। जिसमे सबसे पहले Sone ki dua जो ऊपर बताया गया फिर इन तीनो सुरह को पढ़ कर सो जाए।

    Raat ko Sone se Pahle ki Dua

    नाज़रीन अब जो अज्कार बताने जा रहा हूँ जो सभी मुस्लमान को जरुर याद होगा जो हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद पढ़ा जाता है। जिसको पढ़ने वाला जन्नत हासिल कर लेगा।

    • सुबहानल्लाह (33 बार)
    • अल्हम्दुलिल्लाह (33 बार)
    • अल्लाहु अकबर (34 बार)

    इसके बाद में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो इन दोनों किताब को पढ़े। (बुख़ारी 5362, मुस्लिम 2727)

    Sone ki Sunnat aur Adaab

    दोस्तों यहाँ पर वह काम बताया जा रहा है जो सोने से पहले किया जाता है जो सुन्नत है जिसको हदीस में बताया गया है। जिसको अच्छी तरह से करने पर बहुत ज्यादा सवाब मिलता है।

    जल्दी सोना:- आज के दौर जितने भी बड़े बड़े लोग को देखेंगे जो बहुत अमीर जो जल्दी सोने की कोशिश करता है जिसके लिए सेल्फ हेल्फ बुक कई सारे लिखे गए है। लेकिन कुर्बान जाये हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम जो 14 सौ साल पहले ही बता दिया था। क्युकी जल्दी सोने पर जल्दी सुबह उठने भी दिक्कत नहीं होता है और सुबह उठाने की बहुत सारे फायदे होते है।

    बिस्तर साफ़ करना:- जिस बिस्तर पर सोने वाले है उस बिस्तर को सोने से पहले साफ़ जरुर कर लेना चाहिए जिसे नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया है की “जब तुम में से कोई शख़्स अपने बिस्तर पर लेटने के लिये जाए तो वो अपने बिस्तर को अपने ताबंद के अंदरूनी हिस्सा से झाड़ले, इस लिये के उसे मालूम नहीं के उस के (उठ कर जाने के) बाद कोन सी चीज़ वहां आ पहुंची। (यानि कीड़े मकोड़े या नुकसान पहुंचाने वाला जानवर)। (बुखारी, मुस्लिम)

    हाथ साफ़ करना:- सोने से पहले हाथो में कुछ भी लगा तो उसको पानी से धो जरुर ले क्युकी अबू दाउद में आया है की “जो शख़्स इस हाल में सो जाए के उस के हाथ में चिकनाई लगी हो और उसने उसे धुला नहीं तो फिर उसे कोई नुकसान पहुंचे तो वो अपने सिवा किसी और को मलामत न करे”। (अहमद, अबू दावूद)

    वजू करना:- हम सभी लोगो को कोशिश करना चाहिए की बा-वजू हो कर जरुर सो जाये क्युकी वजू में सोने से लेकर उठने तक सोने वाला अल्लाह की रहमत और बरकत से महफूज़ रहता है।

    सोने की दुआ:- जब बिस्तर पर सोने के लिए जाये तो दाहिने करवट जरुर सोए फिर Sone se Pahle ki Dua पढ़े जो ऊपर बताया गया है।

    आखिर शब्द

    दोस्तों हम सब को मालूम ही है की सोना एक बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है जिसके बिना कोई भी शख्स नहीं रह सकता है और हम लोगो को चाहिए की जो तरीका नबी (S.A.W) ने बताया है उसको जरुर करे।

    मुझे उम्मीद है की Sone ki Dua आप सभी नाज़रीन को बहुत पसंद आया होगा और आज से ही सोने से पहले दुआ जरुर पढेंगे।

    इस पोस्ट में जितने भी इस्लामिक जानकारी दिया गया है अगर आप सभी में से किसी को लगता है की कुछ ज्यादा जानकारी होना चाहिए जिससे आगे आने वाले शख्स को फायदा होगा तो निचे कमेंट करके जरुर बताए।

    4 thoughts on “Sone ki Dua in Hindi | Sone se Pahle ki Dua”

    1. Alhmdullilah
      Allah aapko hmesha khush rkhe
      Hm sbko allah pak bure kaamo se bchaye,setan k behkawe se bachaye
      Aap hme ese hi dinee bate btate rhai

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top