Sana Dua in Hindi, English, Arabic with Hindi Tarjuma

Sana Dua Padhne ka Tarika Sikhe

क्या आप नमाज़ में पढ़ी जाने वाली Sana Dua यानि Sana Subhanaka की तलाश में है जिसको लोग Sana Surah भी कह देते है।

बहुत सारे लोग Sana in Namaz में सना को पढ़ते वक़्त लफ्ज़ में थोड़ा गलती कर देते है इसीलिए आज Sana in Hindi, Egnlish और Arabic इन तीनो भाषाओ में सिखने को मिलने वाला है।

कुछ लोगो को यह भी मालूम नहीं होता है की Sana Subhanaka कब कब पढ़ते है या Sana ka Tarjuma भी मालूम नहीं होता है क्युकी आज कल जैसा माहोल इंडिया में बन रहा है उस लिहाज़ से तर्जुमा का सीखना बहुत जरुरी हो जाता है।

सना क्या है?

सना एक दुआ है जिस तरह से इस्लाम में बहुत सारे दुआ हमारे नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने दिया और उसे अलग अलग खास मोके भी पढ़ने का भी हुक्म दिया उसी तरह Sana Dua नमाज़ शुरू करने के लिए पढ़ा जाता है।

सना में अल्लाह सुबान व ता’अला की तारीफ बयान किया गया है जो इसे पढ़ता है वह अल्लाह की सान में तारीफ़ करता है जिससे पढ़ने वाले को सवाब मिलता है।

Sana Dua कब पढ़ी जाती है?

Sana Subhanaka को कभी भी कही भी पढ़ सकते है लेकिन कुछ ऐसे भी दुआ होते है जिसको सिर्फ कुछ खास मोके पर भी पढ़ा जाता है उसी तरह sana in hindi को नमाज़ में पढ़ते है।

सना इमाम को भी पढ़ना होता है और पीछे मुक्तदी को भी पढ़ना होता है उसी तरह अकेले भी पढ़ रहे है तो सना पढ़ना होता है।

इससे ये साबित होता है की जो शख्स नमाज़ पढ़ेगा उसके लिए Namaz ki Sana बहुत जरुरी हो जाता है और इस पोस्ट के जरिये आपको Namaz me Sana Padhne ka Tarika मालूम हो जायेगा।

Sana Namaz me Kab Padhe?

Sana Subhanaka नमाज़ में पढ़ा जाता है यानि जब नमाज़ का वक़्त होता है तब नमाज़ पढ़ने के लिए जाते है चाहे वह कोई भी नमाज़ क्यों ना हो. Namaz ki Niyat करने के बाद दोनों हाथो को उठाथे हुए अल्लाहु अकबर कह कर हाथ बांध लेते है Namaz ki Sana पढ़ते है।

Sana in Hindi

सुबहानकल्लाहुम्मा वबि ‘हम्दिका व तबारक कस्मुका व त’आला जद्दुका व ला इलाहा ग़ैरुक।

Sana Dua in Arabic

سُبْـحانَكَ اللّهُـمَّ وَبِحَمْـدِكَ وَتَبارَكَ اسْمُـكَ وَتَعـالى جَـدُّكَ وَلا إِلهَ غَيْرُك

Sana Dua in Arabic
Sana Dua in Arabic

Sana Subhanaka in English

Subhanaka Allahumma wa bi hamdika, wa tabarakas-muka, wa ta’ala jaduka, wa la ilaha ghairuka.

Sana ka Tarjuma in Hindi

ऐ अल्लाह! मैं तेरी हम्द (तारीफ) और पाकी व सना बयान करता हूँ और मुझे मालूम है की सिर्फ तेरा ही नाम बरकत वाला है, तेरी शान उम्दा है। तेरे इलावा कोई माबूद नहीं।

Translation of Sana Dua In English

Glorious You are O ALLAH, and with YOUR praise, and blessed is YOUR Name, and exalted is YOUR majesty, and none has the right to be worshipped but YOU.

Sana in Namaz Related Questions (FAQs)

नमाज़ में सना क्यों पढ़ते है?

जब कोई बंदा नमाज़ के लिए खड़े होता है तो अल्लाह के दरबार में हाज़िर होता है और एक अहम इबादत के लिए अल्लाह के सामने खड़े होते है इसीलिए उसकी शुरुआत अल्लाह की तारीफ बड़ाई और हम्द सना से करते है।

सना पढ़ना सुन्नत है या वाजिब?

नमाज़ में Sana Subhanaka पढ़ना सुन्नत है।

Sana Dua पढ़ना किसके लिए जरुरी है?

सना एक दुआ है जो नमाज़ शुरू करने से पहले पढ़ा जाता है जो इमाम को भी पढ़ना चाहिए और उसके पीछे मुकद्दी को भी पढ़ना चाहिए इसके साथ जो अकेले नमाज़ पढ़ रहा है उसको भी सना पढ़ना चाहिए।

अगर नमाज़ में सना पढ़ना भूल जाए तो क्या करे?

अगर कोई शख्स नमाज़ में सना पढ़ना भूल जाए तो कोई गुनाह नहीं है और Sajda Sahw भी करने की जरुरत नहीं है क्युकी सजदा साहू वाजिब की होती है सुन्नत की नहीं।

इमाम के साथ नियत बांधे तो सना कब पढ़े?

जब कोई शख्स इमाम के साथ नियत बंधता है तो इमाम भी सना पढ़ेगा और मुकदी यानि पीछे पढ़ना वाला शख्स भी साथ साथ सना पढ़ेगा।

नमाज़ में लेट से पहुंचा और इमाम सना पढ़ चूका है तो क्या करे?

जब कोई शख्स मस्जिद में लेट पहुंचा जहाँ पर जमात खड़ा है तब तक इमाम साहब सना के साथ सुरह फातिहा भी पढ़ चुके है तो मुकद्दी दो काम करे:

पहला अगर नमाज़ सिर्री है यानि इमाम किरात धीमी अहिस्ता आवाज़ से पढ़ता है जैसे जोहर और Asar ki Namaz तो इसमें सना पढ़ा जायेगा।

दूसरा अगर नमाज़ जाहरी है यानि इमाम तेज़ आवाज़ से किरात पढ़ता है जैसे फज़र, मगरिब और Isha ki Namaz तो आपको सना नहीं पढ़ना है बलके चुपचाप इमाम की सूरत सुनना है।

दूसरी और तीसरी रकात में जमात के साथ सामिल हुआ और सना छुट गया तो क्या करे?

जब कोई शख्स मस्जिद में पहुंचा तो इमाम साहब पहली रकात पढ़ चुके है और दूसरी या तीसरी या चौथी रकात में पढ़ रहे है तो आप भी इमाम के साथ सामिल हो कर सलाम फेर दे। फिर जो बाकि रकात रह गया है उसको पूरा करने के लिए खड़े हो तो सबसे पहले Sana Subhanaka से शुरू करेंगे।

आज क्या सीखा

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज की पोस्ट जिसमे Sana ki Dua यानि Sana Subhanaka सिखने को मिला जो बहुत पसंद आया होगा।

जिसमे Sana in Hindi, Sana in English के अलावा Sana ka Tarjuma भी बताया गया है जिसको आसानी से याद करके सीख सकते है।

अगर दोस्तों इसी तरह का इस्लामिक जानकारी आउटलाइन इस्लाम पर सीखना चाहते है तो इस पोस्ट में अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top