क्या आप Panchwa kalma in Hindi और english, arabic में सीखना चाहते है इसके साथ इस कलमा का तर्जुमा भी सीखना चाहते है तो दोस्तों आप सही वेबसाइट पर आये हो।
पाँचवा कलमा की बहुत सारे फायदे और फ़ज़ीलत है इसीलिए आप सभी को चाहिए की इस कलमा को याद करे और इसके साथ इसके तर्जुमा भी याद करे।
क्युकी जब कोई शख्स अरबिक भाषा की तर्जुमा यानि उसके पीछे का मतलब समझ जायेंगे तो उस जानकारी को भूलना मुस्किल हो जाता है।
यहाँ पर एक टेबल दिया जा रहा है जिसमे छः कलमा तक लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करके उस कलमा को पढ़ सकते है जो आप पढ़ना चाहते है।
कलमा | कलमा का नाम | कलमा का मतलब |
---|---|---|
Pehla Kalma | तय्यब | पाकी |
Dusra Kalma | शहादत | गवाही देना |
Teesra Kalma | तमजीद | बुजुरगी |
Chautha Kalma | तौहीद | अकेला |
Panchwa Kalma | अस्तगफार | तौबा करना |
Chata Kalma | रददे कुफ्र | विश्वासघात से पीछे हटना |
दोस्तों पाँचवा कलमा का मतलब तौबा करना होता है यानि अपने जो गुनाह किये हो उस गलती की तौबा चाहते है तो Panchwa Kalma पढ़ सकते है।
यहाँ पर अच्छी तरह से सिखने के लिए इमेज भी दिया गया है जिसको डाउनलोड करके याद कर सकते है और अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।
Panchwa Kalma in Arabic
اَسْتَغْفِرُ اللهَ رَبِّىْ مِنْ كُلِّ ذَنْۢبٍ اَذْنَبْتُهٗ عَمَدًا اَوْ خَطَا ًٔ سِرًّا اَوْ عَلَانِيَةً وَّاَتُوْبُ اِلَيْهِ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِیْٓ اَعْلَمُ وَ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِىْ لَآ اَعْلَمُ اِنَّكَ اَنْتَ عَلَّامُ الْغُيُوْبِ وَ سَتَّارُ الْعُيُوْبِ و َغَفَّارُ الذُّنُوْبِ وَ لَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللهِ الْعَلِىِّ الْعَظِيْمِؕ

Panchwa kalma in Hindi
अस्तग़-फिरुल्ला-ह रब्बी मिन कुल्लि जाम्बिन अज-नब-तुहु अ-म-द-न अव् ख-त-अन सिर्रन औ अलानियतंव् व अतूवु इलैहि मिनज-जम्बिल-लजी ला अ-अलमु इन्-न-क अन्-त अल्लामुल गुयूबी व् सत्तारुल उवूबि व् गफ्फा-रुज्जुनुबि वाला हो-ल वला कुव्-व-त इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अजीम।

Panchwa kalma Tarjuma ke Sath
मै अपने पालनहार (अल्लाह) से अपने सारे गुनाहो कि माफ़ी मांगता हुँ, जो मैंने जाने अनजाने मे किए है या फिर जान कर किए है या मैंने भूल कर किए हो यह फिर छिप कर किए हो या सरे आम किया हो और अल्लाह से तौबा करता हूँ उस गुनाह से, जो मैं जनता हूँ और उस गुनाह से जो मैं नहीं जानता हूँ या अल्लाह बेशक़ आप गैब कि बाते जानने वाले है और ऐबों को छिपाने वाले है और गुनाहो को बख्शने वाले है, और हम्मे गुनाहो से बचने और नेकी करने कि ताक़त नहीं, अल्लाह के सिवा जो की खूब बुलंदी वाले है।
Panchwa Kalma in English
I seek forgiveness from Allah, my Lord, from every sin I committed knowingly or unknowingly, secretly or openly, and I turn towards Him from the sin that I know and from the sin that I do not know. Certainly You, You (are) the knower of the hidden things and the Concealer (of) the mistakes and the Forgiver (of) the sins. And (there is) no power and no strength except from Allah, the Most High, the Most Great.

Panchwa Kalma Astaghfar with English Translation
Astag Firu llaha Rabbi Min Kulli Zham Bin Ajanab Tuhu Amadan Au Khata an Sirran Au Alaniyyatau Wa Atubu Ilayhi Minaz Zam Billazi Alamu Wa Minaz Zambillazi La Alamu Innaka Anta Allmul Ghuyubi Wa Sattarul Uyubi Wa Ghaffaruz Zhunoobi Wa La Haula Wa La Quwwata Illa Billahil Ali Yil Azeem.
1 से 6 तक कलमा सभी मुसलमानों को सीखना चाहिए अगर 6 नहीं तो कम से कम पांच कलमा तक तो जरुर सीखना चाहिए।