Naya Kapde Pehne ki Dua | नए कपड़े पहनने की दुआ

Naya Kapde Pehne ki Dua in Hindi & English

क्या आप गूगल में kapde pehne ki dua को याद करने और सिखने के लिए सर्च कर रहे है और कोई अच्छी जानकारी नहीं दे रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं यहाँ पर सभी सवालो का जवाब मिल जायेगा।

अक्सर मुस्लमान भाई ईद और बकरीद के वक़्त ही नया कपड़ा खरीदते है और उसको पहनने से पहले दुआ पढ़ते है और यह पुरे साल भर में 2 बार होता है इसीलिए बहुत सारे लोग इस दुआ को भूल जाते है।

लेकिन ऐसा नहीं है की सिर्फ ईद, बकरीद के समय ही naya libas pehne ki dua पढ़ा जाता है बलके जब भी नया कपड़ा पहने तो दुआ को जरुर पढ़े।

दोस्तों naya kapda pehenne ki dua को याद कराने के लिए हिंदी, इंग्लिश और अरबिक तीनो भाषा में दर्शाया गया है जिसकी वजह से याद करने में कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

Kapde Pehne ki Dua

दोस्तों हम लोग को चाहिए की जब भी कोई काम शुरू करे तो अल्लाह की तारीफ जरुर किया करे लेकिन हर काम के लिए अलग अलग दुआ के साथ तारीफ बयान कर सकते है।

जैसे सोने की दुआ, खाना खाने की दुआ, पानी पीने की दुआ वगैरह ठीक इसी तरह नया कपड़ा पहनने की दुआ भी पढ़ा जाता है।

लेकिन आप सोच रहे है की भला कोई कपड़ा पहनने की दुआ भी होता है तो आप गलत है क्युकी आपको पहले ही बता दिया हूँ की छोटी या बड़ी काम से पहले या बाद में अल्लाह की तारीफ बयान करके अपने गुनाहों को माफ़ करवा सकते है।

वैसे भी छोटा काम के लिए छोटा दुआ होता है जिसको पढ़ने में मुश्किल से 10 सेकंड्स लगेगा और याद करने के लिए भी ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट्स की जरुरत है।

यहाँ पर कपड़ा पहनने के लिए दो दुआ बताने जा रहा हूँ आपको जो जल्दी याद हो जाए उसको भी याद करने की ज्यादा कोशिश करे।

naya kapda pehne ki dua in arabic

الحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي مَا أُوَارِي بِهِ عَوْرَتِي، وَأَتَجَمَّلُ بِهِ فِي حَيَاتِي

नए कपड़े पहनने की दुआ

अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी कसानी मा उवारी बिही औरति व अ-तजम्मलु बिही फ़ी हयाती।

kapde pehne ki dua in english

Alhamdu LilLahil Lazi Kasani Ma Uwari Bihi Aurati Wa Atajammalu Bihi Fi Hayati

कपड़ा पहनने की दुआ तर्जुमा के साथ

सब तारीफे उस अल्लाह के लिए है जिसने मुझको कपड़ा पहनाया जिससे मैं अपनी शर्म की चीज़ छुपाता हूँ और अपनी जिन्दगी में उससे खूबसूरती हासिल करता हूँ। (मिशकात शरीफ)

Naya Libas Pehne ki Dua

दोस्तों अभी अभी Kapda Pahanne ki Dua सीखा है लेकिन कुछ भी कारण से ऊपर वाला दुआ याद नहीं हो पा रहा है तो निचे वाला दुआ को याद करे।

Naya Libas Pehne ki Dua in Arabic & Hindi

naye kapde pehne ki dua in arabic

الحَمْدُ لِلهِ الَّذِي كَسَانِي هَذَا الثَّوْبَ وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ مِنِّي وَلَا قُوَّةٍ

नया लिबास पहनने की दुआ

अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी हाज़ा व रज़क़निही मिन गैरी हव्लिम मिन्नी वला कुव्वह

naya kapda pahnane ki dua in english

Alhamdu lillaahil-ladhee kasaanee haadhath-thawba wa razaqaneehi min ghayri hawlin minnee wa laa quwwah

नया लिबास की दुआ तर्जुमा के साथ

तर्जुमा:- तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिए है जिस ने मुझे ये कपडा पहनाया और मेरी ताक़त कुव्वत के बगैर मुझ को ये अत फरमाया।

लिबास उतारने की दुआ

दोस्तों अभी तक तो आप सभी ने नया लिबास पहनने की दुआ याद कर चुके होंगे लेकिन क्या आपको Kapda Utarne ki Dua याद है।

अगर याद नहीं है तो कोई बात नहीं है क्युकी इसको याद करना मुश्किल नहीं है बहुत आसान है बस आपको कपड़ा उतारते वक़्त बिस्मिल्लाह पढ़ लेना है।

بِسمِ الله

Dua in English:- Bismil-lah

हिंदी में दुआ:- अल्लाह के नाम के साथ।

आज क्या सीखा

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी को naye kapde pahnane ki dua याद हो गया होगा जिसमे अच्छी तरह से याद कराने की कोशिश किया गया है।

अगर किसी भी नाज़रीन को इस पोस्ट में कोई भी दिक्कत या गलती लग रहा है या कुछ और जानकारी होना चाहिए जिससे दुसरे दोस्तों को फायदा पहुंचे तो निचे कमेंट जरुर करे।

इसी तरह से इस्लामिक दुआ सिखाने के लिए इस पोस्ट को फेसबुक, व्हात्सप्प, इन्स्ताग्राम के द्वारा अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top