Har Farz Namaz ke baad ki Tasbeeh

Namaz ke Baad ki Tasbeeh

क्या आप भी जानना चाहते है की हर फ़र्ज़ या किसी भी Namaz ke baad ki Tasbeeh क्या है जिसको पढ़ कर सवाब हासिल कर सके तो आप बिलकुल सही जगह आये हो.

दोस्तों इस तस्बीह को पढ़ना बहुत बड़ी फ़ज़ीलत और बरकत है इसको नहीं छोड़ना चाहिए वैसे भी इसको पढ़ने में ज्यादा से ज्यादा 3 मिनट ही लगता है और इतना समय तो सभी के पास होता ही है.

लेकिन अक्सर देखते है की लोग अपनी नमाज़ को ख़त्म जल्दी करके घर चले जाते है और इसकी फ़ज़ीलत से मरहूम हो जाते है.

इसी लिए आज आपको नमाज़ के बाद की तस्बीह को तफसील में बतायंगे जिससे आप सभी को ये तस्बीह आसानी से समझ में आ जाए और आप भी Namaz ki Tasbeeh को हमेशा पढ़े.

Namaz ke Baad ki Tasbeeh

यह तस्बीह हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद पढ़ना बेहद जरुरी होता है लेकिन बिलकुल ऐसा नहीं है की इसको फ़र्ज़ के अलावा और नमाज़ में नहीं पढ़ सकते है. बलके इस तस्बीह को किसी भी नमाज़ के बाद पढ़ा जा सकता है.

तस्बीह को पढ़ने का तरीका बिलकुल आसान है इसका तरीका ये है की आप 2 रकात पढ़ रहे है या तिन या 4 रकात पढ़ रहे है लेकिन आखिर रकात में सलाम फेरने के बाद इस तस्बीह को शुरू करे और तस्बीह कुछ यु है:

  • 33 मर्तबा सुबहानअल्लाह
  • 33 मर्तबा अलहमदुलिल्लाह
  • 34 मर्तबा अल्लाहु अकबर पढें

इसको किसी भी नमाज़ में पढ़ सकते है और इसके बाद अल्लाह सुबान व ता’अला के बारगाह में दोनों हाथो को उठाकर दुआ मांगे जैसे इन नमाजो में भी पढ़ सकते है.

दोस्तों ये बिलकुल पढ़ना आसान है इसको पढ़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 मिनट ही लगेगा इस लिए सभी मुस्लमान को चाहिए की इस तस्बीह को हमेशा पढ़ते रहे.

एक बात धयान देनी वाली है की इस तस्बीह को सिर्फ नमाज़ के बाद ही नमाज़ पढ़ना है बल्कि आप लोग किसी भी मोके पर पढ़ सकते है जैसे:- सोते वक़्त, चलते वक़्त और किसी भी खास मौके पर आदि.

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी को Namaz ke baad ki Tasbeeh पढ़ने आ गया होगा इसके अलावा कोई और सवाल है तो निचे कमेंट जरुर करे.

इसी तरह इस्लामिक जानकारी लेने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर ले अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ भी इस ब्लॉग को शेयर करते रहे खुदा हाफिज!!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *