Muharram ka Chand dekhne ki Dua

क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे है की Muharram ka Chand dekhne ki Dua या नया चाँद देखने की दुआ तब ये पोस्ट खासकर आप के लिए ही बनाया गया है।

जिस तरह से दुनियावी कैलेंडर की बात करे तो जनुअरी का महिना ही न्यू इयर होता है लेकिन इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम का महिना हैप्पी न्यू इयर होता है। और यह मालूम करने के लिए चाँद को देखते है।

दीने इस्लाम में हर चीज़े के लिए दुआ होती है उसी तरह मुहर्रम का चाँद देखने की दुआ भी होता है जिसको देखकर पढ़ा जाता है। जिस तरह से हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम खुद किया करते और सहाबा कराम को भी सिखाया करते।

दोस्तों आप सभी को बता दूँ की इसी महिना यानि मुहर्रम में ही 1 तारीख को हजरत उमर रजी अल्लाहु अंहो और 10 तारीख को हजरत हुसैन रजी अल्लाहु अन्हो की शहादत की वाकिया पेस हुआ था।

यहाँ पर नया चाँद देखने की दुआ को अरबिक टेक्स्ट के साथ इसको हिंदी और इंग्लिश दोनों में बता दिया गया है इसके अलावा इसके तर्जुमा भी दिया गया है।

Muharram ka Chand dekhne ki Dua in Arabic

Muharram ka Chand dekhne ki Dua
Muharram ka Chand dekhne ki Dua

दोस्तों आप सभी को मालूम ही होगा की 10 मुहर्रम को ही अशुरा का दिन कहा जाता है और इस दिन रोज़ा रखने की बहुत ज्यादा फ़ज़ीलत और सवाब है।

मुहर्रम का चाँद देखने की दुआ इन हिंदी

अलाहुम्मा अद्खिलहु अलैना बिल अम्नी, वल इमानि, वस सलामति, वल इस्लामी, व रिज्वानुम मिनर रहमानी, व जिवारिम मिनश शैतान।

Muharram ka Chand dekhne ki Dua

Alahumma Adkhilhu Alaina Bil Amni Wal Imani, Was Salamati, Wal Islami, Wa Rizwanum Minar Rahmani,Wa Jiwarim Minash Shaitan

मुहर्रम का चाँद देखने की दुआ का तर्जुमा

या अल्लाह इस (नए साल या नए महीने) को हम पर अमन और ईमान के साथ, सलामती और ईमान के साथ, अल्लाह की खुशी और शैतान से हिफ़ाज़त के साथ दाख़िल फरमा।

मुहर्रम की चाँद वाली दुआ हदीस से भी साबित है हदीसों का यह कहना है कि प्यारे आका सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम नए साल के चांद यानी मोहर्रम के महीने का चांद खुद अपनी आंखों से देखते थे और ऊपर बताई गई दुआ को पढ़ते थे

इसी तरह दीने इस्लाम में 100 से भी ज्यादा दुआ है जो हदीसो से भी साबित है जिसको अलग अलग मोके पर पढ़ा जाता है। अगर आप सभी दुआ को सीखना चाहते है तो इस वेबसाइट को BOOKMARK कर ले क्युकी आगे आने वाले पोस्ट में सिखाया जाएगा।

दोस्तों अगर आप चाहते है की जिस तरह से यह दुआ आपको मालूम चल गया है की इसको पढ़ने से कितना ज्यादा सवाब मिलता है इसी तरह अपने दुसरे दोस्तों को भी सिखाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *