Iftar ki Dua: इफ्तार करने से पहले की दुआ याद करे

Iftar ki Dua in Hindi and English

कल रोज़ा शुरू होने वाले है जिसमे पहले सेहरी की दुआ पढ़ के रोज़ा रख लिया जाता है और फिर Iftar ki Dua पढ़ के रोज़ा तोड़ दिया जाता है।

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन क्या आप भी रोज़ा खोलने के लिए Iftar ki Dua तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश आज खत्म हो गयी। क्युकी आज की पोस्ट में यह दुआ सिखाने की पूरी कोशिश किया गया है।

Iftar se Pahle ki Dua पढ़ने की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत है जिसमे इस दुआ को पढ़ने के बाद अपनी नेक मुराद पूरी कर सकते है।

इफ्तार क्या है?

इफ्तार एक अरबी भाषा है जिसका मतलब यह होता है की “रोज़ा टूटने के बाद पहला चीज़ खाना” उसी को इफ्तार कहते है। रमजान के महीने में रोज़ा रखना बहुत फ़ज़ीलत और फायदे वाली चीज़ है।

इफ्तार करने का सही वक़्त क्या है?

इफ्तार का सही वक़्त सूरज ढलने के बाद होती है यानि जब मग़रिब की अज़ान होने लगे तो समझ जाए की इफ्तार का वक़्त शुरू हो गया है।

लेकिन कुछ जगह पर अज़ान नहीं होती तो वहां पर इफ्तार का वक़्त कैसे मालूम करे। इसके लिए आपके पास बहुत सी चीज़े है जिससे इफ्तार के वक़्त का मालूम कर सकते है। जो यहाँ पर निन्मलिखित है:

  • इस्लामिक कैलेंडर के जरिये।
  • मोबाइल में सेहरी और इफ्तार के वक़्त वाली एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले।
  • गूगल पर सर्च करके “इफ्तार का वक़्त” पता लगा सकते है।

रोज़ा खोलने के लिए अज़ान का होना सर्त नहीं है बलके जब वक़्त हो जाए तो बेझिझक रोज़ा खोल ले।

Iftar ki Dua (इफ्तार की दुआ)

दोस्तों इफ्तार की शुरुआत खजूर खाने से करे और अगर खजूर नहीं है तो कोई मीठी चीज़ या पानी से करे। एक बात का जरुर धयान रहे की ज्यादा ठंडा या बर्फ वाली पानी ना पिए इससे तबियत ख़राब होने की संभवाना होती है।

इफ्तार के वक़्त कम पानी और कम खाना भी खाना चाहिए और कुछ वक़्त बीत जाने के बाद पेट भर खा पि सकते है। क्युकी एक दम कज्यादा पानी या खाने से पेट दर्द होने या कोई और दिक्कत हो जाती है।

Iftar ki Dua सिखाने के लिए अरबिक, हिंदी और इंग्लिश के साथ इसका मतलब भी बताया गया है। जिससे जब भी यह दुआ पढेंगे तब आपके जेहन में इसकी मतलब गूंजती रहेगी।

Iftar se Pahle ki Dua in Arabic

اَللّٰهُمَّ اِنَّی لَکَ صُمْتُ وَبِکَ اٰمَنْتُ وَعَلَيْکَ تَوَکَّلْتُ وَعَلٰی رِزْقِکَ اَفْطَرْتُ

Iftar ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुम्तु व बिका आमंतु व अलैका तवक्कल्तु व अला रिज़्क़िका अफ्तरतु


इफ्तार की दुआ हिंदी अर्थ के साथ

ऐ अल्लाह! बेशक मैं ने तेरे लिए रोज़ा रखा, और तुझ पर ईमान लाया, और तुझ पर भरोसा किया, और तेरे ही रिज़्क़ से इफ्तार किया।


Iftar Karne ki Dua in Roman English

Allahumma inni laka sumtu wa bika aamantu wa ‘alayka tawakkaltu wa ‘ala rizq-ika aftartu


Iftar ki Dua in English

O Allah! I fasted for you and I believe in you and I put my trust in You and I break my fast with your sustenance.

इफ्तार रोज़ा खोलने की नियत

जो अभी आप दुआ सीखने वाले है जिसे इफ्तार की दुआ कहते है उसी को इफ्तार की नियत भी कहा जाता है। आपको एक बार फिर बताता चाहता हूँ की नियत दिल की इबादत का नाम है।

Iftar ki Dua Kab Padhna Chahiye?

इफ्तार की दुआ सीखने के बाद अब जानते है की इफ्तार का दुआ पढ़ने का सही वक़्त क्या है? दोस्तों जब आपको लगे की इफ्तार का वक़्त होने में बस कुछ ही वक़्त बचा है और आपके सामने रोज़ा खोलने के लिए गिज़ा (खाने पीने वाली चीज़) है। तो अब अपने दोनों हाथो को अल्लाह सुबान व ता’अला की बारगाह में हाथ उठा कर यह दुआ पढ़ ले।

फिर इफ्तार करना शुरू कर दे यानि खाना शुरू कर दे। इसीलिए तरह एक और तरीका है जिसमे यह दुआ पढ़ने में मुश्किल से 10 सेकंड्स भी नहीं लगेगा यानि जब अज़ान होने लगे या होने वाले है तो ऊपर बताये हुए दुआ को पढ़ ले।


दोस्तों मुझे उम्मीद है की Iftar ki Dua in Hindi आप सभी हज़रात को बहुत अच्छा लगा होगा। इसी तरह का रमजान के मुताल्लिक जानकारी सीखने लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top