Hasne ki Dua in Hindi | Muskurane ki Dua

क्या आप गूगल पर Hasne ki Dua सर्च कर रहे है तो आज की पोस्ट आप सभी बहुत अच्छा लगेगा। जिसमे मुस्कुराने की दुआ बताया है।

हंसने की पढ़ने से आपके जीवन में भी ख़ुशी आएगी क्युकी जब आप किसी दुसरे को हस्त देख दुआ पढ़ते है तो अल्लाह सुबान व ता’अला आपको भी खुश रखता है।

दोस्तों आप सभी को मालूम ही होगा की इस वेबसाइट पर इस्लामिक दुआ से रिलेटेड बहुत सारे दुआ सिखाया और याद कराया जाता है जैसे:- Subah Uthne ki Dua और Naya Kapde Pehne ki Dua वगैरह।

Hasne ki Dua

नाज़रीन निचे जो दुआ बताया जा रहा है उसको जरुर याद कर ले और आपको जहाँ भी कोई शख्स हस्ता या मुस्कुराते हुए दिखे तो यह दुआ पढ़ लेना।

Muskurane ki Dua को याद करने और पढ़ने में बस कुछ सेकंड्स का ही वक़्त लगता है। इसीलिए इसको तिन भाषा में आसानी से सिखने के लिए लिखा गया है।

hasne ki dua in hindi
Muskurane ki Dua

Hasne ki Dua in Arabic Text

أَضْحَكَ اللَّهُ سِنَّكَ

हसने की दुआ हिदी में

अज्हकल्लाहू सिंनक

Muskurane ki Dua in English

Ad-hakallahu Sinnak

Hasne ki Dua in English Translation

May Allah Almighty Keep you smiling.

मुस्कुराने की दुआ तर्जुमा के साथ

अल्लाह ता’अला तुझे हस्ता मुस्कुराता रखे।

नाज़रीन यह दुआ किसी भी फेस्टिवल या किसी भी वक़्त पढ़ सकते है बस जहाँ आपको मुस्कुराता हुए चेहरे दिखना चाहिए।

मुझे उम्मीद है की अब आपको जब कही पर हस्ता हुआ मुसलमान दिख जाये तो यह दुआ जरुर पढेंगे और इसी तरह का इस्लामिक दुआ जानकारी सीखना चाहते है इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top