Coronavirus ki Dua in Hindi | कोरोना से कैसे बचे

Coronavirus ki Dua in Hindi

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज की पोस्ट में Coronavirus ki Dua बताने जा रहा हूँ जिसमे बताया जायेगा की कुछ तरीके अपनाने के साथ अगर Corona se Bachne ki Dua पढ़ी जाए तो बहुत राहत मिलती है।

दोस्तों 2023 आने वाला है और कोरोना वायरस हमारे इंडिया में 2020 के शुरुआत में आया था। अगर आपको याद हो तो इंडिया में 22 मार्च को ही lockdown लगाया गया है। जिसमे सब कुछ बंद हो गया था।

लेकिन 2022 के शुरुआत से ही कोरोना वायरस ख़त्म हो गया था लेकिन अभी अभी फिर न्यूज़ आ रहा है की फिर से चाइना में कोरोना का नया Varient या ये कहना भी गलत नहीं होगा की कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक पाया गया है।

इसी तरह सभी लोगो को मालूम ही है की कोरोना वायरस चाइना से शुरुआत हुआ था और पूरी दुनिया में कुछ ही महीने में फ़ैल गया था। आज फिर चाइना में यह नया वायरस की शुरुआत हो चुकी है। इसीलिए बतौर इंडियन होने के नाते इससे बचने की तैयारी करनी चाहिए।

इसीलिए आज की पोस्ट में Coronavirus se Bachne ki Dua बताने के लिए लिखा गया है जिसमे विस्तार से इसके बचने का तरीका बताया जायेगा।

वायरस क्या होता है?

Virus को हिंदी में विषाणु कहा जाता है जिसमे अतिगृश्य, परजीवी, अकोशिकीय और विशेष न्यूक्लियोप्रोटीन कण होते है। वायरस यानि विषाणु ना तो निर्जीव होते है और ना तो सजीव होते है, बलके इन दोनों के बिच का होता है।

वायरस को उसके होस्ट के प्रकार के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। इसी आधार पर होम्स ने 1948 में वायरस को तीन समूहों में विभाजित किया है। वे हैं:

  • जन्तु विषाणु या एनिमल वायरस
  • पादप विषाणु या प्लांट वायरस
  • जीवाणुभोजी या बैक्टीरियोफेज

Corona ki Dua क्या है?

अभी जो कोविड का नया वेरिएंट आया है उसे Omicron BF.7 कहा जाता है और इसी तरह आने वाले future में कई ऐसे खतरनाक वायरस आते रहेंगे। लेकिन इससे बचने का तरीका भी देने इस्लाम ने बता दिया है जो हदीसो से भी साबित होता है।

जो डायरेक्ट कोरोना वायरस के नाम से कोई हदीस नहीं है लेकिन कुछ ऐसे ही बिमारियों से बचने का दुआ बताया गया है जिसे Corona se Bachne ki Dua कहा जाता है।

क्या सिर्फ दुआ पढ़ने से कोरोना वायरस से हिफाज़त होती है?

अगर आप सोच रहे है की सिर्फ Corona ki Dua पढ़ने से यह वायरस या किसी भी तरह का विषाणु से छुटकारा मिल जाए या आपके शरीर में कोई भी वायरस ना घुसे तो गलत जगह पर पढ़ रहे है।

हो सकता है की सिर्फ यह दुआ पढ़ने से विषाणु से हिफाज़त मिल जाए क्युकी अल्लाह ता’अला सब चीज़ पर कादिर है तो शायद हो सकता है की अल्लाह सुभान ता’अला की रहमत से ठीक हो जाओ।

यह दुआ तो इस वायरस के लिए पढ़ना ही है लेकिन इसके साथ साथ डॉक्टर या सरकार कोई भी तरीका बताये उसको फॉलो भी करना है।

इसीलिए यहाँ पर कुछ स्टेप बताया जा रहा है जिसको दुआ के साथ करना है:

  • साफ़ सफाई का खास ख्याल रखे।
  • भीड़ वाले इलाको जगह में जाने से बचे।
  • हमेशा मुंह में मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
  • हाथो को अच्छी तरह साबुन या हैण्ड वश से धोते रहे।
  • सेनेतिज़ेर का हमेशा इस्तेमाल करे।
  • सर्दी, खासी, गले में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर को चेक कराए।
  • ऊपर बताए गए दुआ को हमेशा पढ़ते रहे।

Coronavirus se Bachne ki Dua

नाज़रीन इससे पहले हर मुसीबत से बचने की दुआ बताया था जिसमे हर किस्म की परेशानी और मुश्किल से बचने का तरीका बताया गया है। अगर वह नहीं पढ़े है आपसे गुजारिश है की इसको पढ़ने के बाद उसको भी जरुर पढ़े ले।

अब बात कर लेते है की इस दुआ को कैसे पढ़े? तो बता दू की इसका कोई भी तरीका कुरान या हदीस में नहीं है। लेकिन बड़े बड़े मुफ़्ती और उलमा बताया है की सुबह और शाम तिन मर्तबा पढ़ना चाहिए।

Coronavirus ki Dua in arabic

اَللّٰھُمَّ عَافِنِیْ فِیْ بَدَنِیْ اَللّٰھُمَّ عَافِنِیْ فِیْ سَمْعِیْ اَللّٰھُمَ عَافِنِیْ فِیْ بَصَرِیْ لَآ اِلَہَ اِلَّااَنْتَ

Coronavirus ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा आफिनी फी बदनी अल्लाहुम्मा आफिनी फी समयी अल्लाहुम्मा आफिनी फी बसरी लाइलाहा इल्ला अन्ता

कोरोना वायरस की दुआ तर्जुमा के साथ

इलाही मुझे मेरे बदन में आफिय्यत दे, इलाही मुझे मेरे कानो में आफिय्यत दे, इलाही मुझे मेरी आँखों में आफिय्यत दे, तेरे सिवा कोई माबूद नहीं।

कोरोना वायरस से अल्लाह की पनाह मांगने की दुआ

अब कोरोना वायरस की दूसरी दुआ बताने जा रहा हूँ यह भी CoronaVirus ki Dua ही है। जब ऊपर बताये हुए दुआ पढ़ ले तो फिर यह पढ़े लेकिन जब भी कोई दुआ पढ़े तो उससे पहले बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम जरुर पढ़े।

यहाँ पर अरबी भाषा के अलावा हिंदी और इंग्लिश में टेक्स्ट लिखा गया है इसके अलावा यह दुआ क्या कह रहा है यानि इसका तर्जुमा भी बताया गया है।

اَللّٰهُمَّ إِنِّیْ أَعُوْذُبِکَ مِنَ الْبَرَصِ، وَالْجُنُوْنِ، وَالْجُذَامِ، وَمِنْ سَيِّءِ الْاَسْقَامِ
अल्लाहुम्मा इन्नी आ’ऊज़ु बिका मिनल ब-र-सी वल जुनूनी, वल जु-ज़ामि, वमिन सय्यीइल अस्क़ामी
ALLAHumma Inni A’oozubika Minal-Barasi Wal-Junooni Wal-Juzaami Wamin Sayyi-il Asqaami
ए अल्लाह मैं तेरी पनाह चाहता हूँ बरस बीमारी से, और पागलपन से, जुज़ाम से, और बुरी बीमारियों से हिफाज़त फरमा।

आज अपने क्या सीखा?

अल्लाह सुबान व ता’अला से दुआ करते है की सभी लोगो को बुरी बला और इस तरह के बिमारियों से बचाए और इसके साथ मुझे ये भी उम्मीद है की आप सभो को Coronavirus ki Dua बहुत पसंद आया होगा।

जिसमे पहले ये बताया गया है की जो न्यू वायरस आया है यह क्या है? और इससे बचने का तरीका क्या है? और इसी के साथ दो दुआ भी बताया गया है जिसको सभी मुस्लमान को याद कर लेना चाहिए।

अगर इस पोस्ट में किसी भी किस्म की गलती हो या कुछ सुझाव देना चाहते है यह इसी तरह का जानकारी पाना चाहते है तो निचे कमेंट में जरुर अपने मोहब्बत का इजहार करे।

कुछ ज्यादा समय है तो इन्हें भी पढ़े:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *