अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज की पोस्ट में Chipkali Bhagane ki Dua बताने जा रहा। ये आम बात है की सब के घर में छिपकली होती है, वह खाना बनाने वाली जगह पर चली जाती है, जिससे यह खतरनाक भी साबित हो सकता है।
यह दुआ काफी आसान है और बहुत लोगो को याद भी होगा, जो हर दिन नमाज़ पढ़ते होंगे। क्युकी यह कुरान माजिद में मौजूद है।
इस दुआ को आप सभी को सिखाने के लिए अच्छी तरह से फोटो में इस दुआ को लिख दिया हुआ। अगर किसी को अरबिक नहीं आती तो उसके लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों में भी लिख दिया गया है।
Chipkali Bhagane ki Dua
दोस्तों अगर आपके घर में ज्यादा छिपकली दिखने लगे तो घबराने की जरुरत नहीं है बलके निचे बताया हुआ कुरानी सुरह माँ’उन पढ़े:

छिपकली भगाने की दुआ तर्जुमा के साथ
क्या आपने उसे देखा है जो “अंतिम” निर्णय को नकारता है? वह वही है जो अनाथ को ठुकरा देता है, और गरीबों को खिलाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है। तो धिक्कार है उन ‘पाखंडियों’ पर जो प्रार्थना करते हैं। तौभी अपनी प्रार्थनाओं से अनभिज्ञ हैं; जो “केवल” दिखावा करते हैं, और “सबसे सरल” सहायता देने से इनकार करते हैं।
Chipkali Bhagane ka Wazifa
अगर आपके घर में बहुत ज्यादा छिपकली, चूहे, इसी तरह अलग तरह के कीड़े है। आप चाहते है की हमारे घर से ये तमाम चीज़े निकल जाए। क्युकी ये तमाम चीज़े खतरनाक है और ये हमारी किचन तक पहुँच जाती है। और इसकी वजह से सेहत पर नुकसान भी पहुँच सकता है।
इसी लिए आज की पोस्ट में आप सभी के लिए एक कुरानी अमल लेकर हाज़िर हुए है। जिसकी बरकत से छिपकलिया, चूहे और तमाम तरह के कीड़े मकौरे हमारा घर छोड़ देंगे।
यह अमल बहुत ही आसान और पावरफुल है। अगर आप इन तमाम चीज़े से निजात पाना चाहते है तो लाज़मी ये अमल आपको करना होगा।
छिपकली भगाने के लिए रोज़ सुबह शाम 7 मर्तबा सुरह माँ’उन जो पारा 30 में 107 वे सुरह है. इसको पढ़कर एक बोतल में पानी ले और उसमे दम कर दे, फिर बोतल वाली पानी को पुरे घर में स्प्रे (छिरक दे) कर दे. इन शा अल्लाह ये तमाम छिपकली आप के घर छोड़ के भाँग जाएगी।
आखिरी बाते
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी नाज़रीन को आज की पैगाम से Chipkali Bhagane ki Dua याद हो गया होगा।
जिसमे एक वजीफा भी बताया गया है। जिसमे सुबह और शाम ये ऊपर बताय गए दुआ को पढ़ कर पानी में दम करके पुरे घर में स्प्रे यानि छीरकाव कर दे।
इसी तरह का इस्लामिक वजीफा और दुआ सीखना चाहते हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे। इसी के साथ इस वजीफा के मुताल्लिक किसी किस्म का डाउट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे। मै पूरी कोशिश करूँगा जवाब देने का।
मेरा नाम मेराज अहमद है और मैं एक फ्रीलांस लेखक और ब्लॉगर हूं। मैंने अपनी शिक्षा दीनी मदरसों में पूरी की है। मुझे धार्मिक विषयों पर लिखना बहुत पसंद है और अपने लेखों के ज़रिए मैं लोगों तक सही इस्लामिक संदेश पहुंचाने की कोशिश करता हूं। मुझे लोगों को ज्ञान देना बहुत पसंद है।