Chehre par Noor ki Dua | चेहरे की खूबसूरती लाने का वजीफा

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज की पोस्ट में Chehre par Noor ki Dua यानि चेहरे पर नूर या खूबसूरती लाने का दुआ बताने जा रहा हूँ।

आज कल हर शख्स गोरा और खुबसूरत होना चाहता है। जिसके लिए हमेशा परेशान रहता है, और अलग – अलग तरह के नुक्से और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगता है।

अल्लाह ता’अला ने हर एक शख्स की रूह को खुबसूरत बनाया है, लेकिन जब बात जिस्म की आती है तो कोई खुबसूरत तो कोई काला होते चले जाते है। क्युकी अल्लाह ता’अला ने हर इन्सान को दुसरे शख्स से जुदा बनाया है।

जिस्म और चेहरे की खूबसूरती के लिए आज हम इस पोस्ट में चेहरे की नूर लाने का वजीफा जो कुरान शरीफ में मौजूद है, उसे बताने जा रहे है।

अगर खुबुसुरत होना चाहते है, तो Chehre par Noor Lane ki Dua को याद करना है और हमेशा पढ़ना है।

इस्लाम में नूर क्या है?

नूर का मतलब प्रकाश और चमक है, जो अंदर से आती है। इस्लाम अंदरूनी और बाहरी सुंदरता दोनों को महत्व देता है। बाहर की सुंदरता एक पाक रूह से जुड़ी होती है। जब हम अल्लाह के करीब होते हैं तो हमारी पाक रूह हो जाती है।

जो नूर हमारे चेहरे पर दिखता है, वो हमारे विश्वास, विचार और कर्मों को दर्शाता है जो हम अल्लाह के लिए करते हैं। अच्छा व्यवहार और संतुष्ट दिखना नूर की निशानी है।

अल्लाह सुंदरता से प्यार करता है। हमें केवल उस पर ध्यान देना है। हर प्राणी सुंदर है क्योंकि अल्लाह ने उसे बनाया है। अल्लाह ने हर अच्छी और सुंदर चीज़ बनाई है।

Chehre par Noor Aane ki Dua

खूबसूरत चेहरा अल्लाह की एक बड़ी नेमत है। लेकिन हमारे खान-पान और प्रदूषण की वजह से इस पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। जिससे चेहरे की चमक और नूर खत्म हो जाती है। हम में से हर कोई इन दाग-धब्बों को मिटाने की कोशिश करता है ताकि कुदरती खूबसूरती वापस आ जाए।

चेहरे पर नूर लाने के लिए निचे दिया गया दुआ को पढ़े:

Chehre par Noor ki Dua In Arabic

अगर दोस्तों ऊपर दिया गया फोटो में अरबिक और हिंदी पढ़ने में सही से उच्चारण नहीं हो पा रहा है, तो निचे ऑडियो सुन कर उच्चारण को दुरुस्त कर ले।

Chehre par Noor ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्म्ज’अल फी क़ल्बी नुरन वाज’अलफी सामी’ नुरन वाज’अल फी बसरी नुरन, वाज’अल मिन तहती नुरन वाज’अल मिन फव्की नुरन, व ‘अन यमीनि नुरन व ‘अन यसरी नुरन वज’अल अमामी नुरन, वज’अल खल्फी नुरन व अ’ज़िमली नूरा।

खुबसूरत होने की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह, मेरे दिल में रौशनी रख, और मेरे कानों में रौशनी और मेरी नज़रों में रौशनी, और मेरे ऊपर रौशनी, और मेरे नीचे रौशनी, और मेरी दाहिनी तरफ रौशनी, और मेरी बायीं रौशनी रख, और मेरे लिये प्रकाश को बड़ा कर।

Chehre pe Noor Aane ki Dua In English

Allahummaj’al fi qalbi nuran waj’al fi sami’ nuran waj’al fi basri nuran, waj’al min tahti nuran waj’al min fawqi nuran, wa ‘an yamii nuran wa ‘an yasari nuran waj’al amami nuran, waj’al khalfi nuran wa a’zimli nura

Dua for Noor on Face in English

O Allah, place light in my heart, and place light in my hearing, and place light in my seeing, and place light beneath me, and place light above me, and light on my right, and light on my left, and place light behind me, and make the light greater for me.

यह दुआ Sunan an-Nasa’i 1121 की हदीस से लिया गया है, आप चाहे तो क्रोस चेक कर सकते है।

इस दुआ को पढ़ने का बेहतर तरीका यह है की सुबह उठने के बाद सबसे पहले फज़र की नमाज़ पढ़े फिर ऊपर बताए गए दुआ को पढ़े।

आज आपने क्या सीखा

नाज़रीन आप ने इस पोस्ट में बहुत ही रहमत व बरकत भरी दुआ यानी Chehre par Noor ki Dua बहुत ही आसान लफ्ज़ों में सीखा हमने यहां पर चेहरे पर नूर की दुआ को तीनों मशहूर जबान में लिखा जिसे आप अपने मन पसन्द भाषा में आसानी से पढ़ सकें।

अगर यह लेख पसंद आया होगा और इसी तरह नई नई इस्लामिक दुआ सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और अपने सोशल मीडिया पे शेयर करना नहीं भूलना है।

अगर अभी भी आपके जहन में Khubsurat Hone ki Dua से जुड़ी कोई सवाल या डाउट हो तो आप हमसे कॉमेंट करके ज़रूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top