Cheenk Aane ki Dua | छींक आने की दुआ क्या है?

Cheenk Aane ki Dua in Hindi

अस्सलाम अलैकुम नाज़रीन, क्या आपको भी छींक आती है और इसके साथ भी सवाब कमाना चाहते है तो Cheenk Aane ki Dua सीखना चाहिए।

मतलब सभी इन्सान को छींक हर दिन बहुत बार आता है और जो इन्सान Cheenk ka Jawab देता है उसको अल्लाह सुबान व ता’अला रहमत और बरकत अता करता है।

Cheenkne ki Dua एक बहुत ही छोटी दुआ है जिसको पढ़ना बेहद आसान है। इसी तरह इस्लाम में ऐसे छोटे छोटे बहुत दुआ है जैसे – सुबह उठने की दुआ या हंसने की दुआ वगैरह।

अगर आपको भी cheenk ka jawab in islam देना सीखना है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक पढ़े।

Cheenk Aane ki Dua

छींक आना एक अल्लाह ता’अला की रहमत है जो सेहतमंद होने की निशानी होती है। छींन तब आता है जब आपके नाक के अन्दर गंदगी हो जाती है।

छींक के हवाले से एक हदीस आपको पढ़ना चाहिए जो सही बुखारी जिल्द 7, 6224 है। जिसमे अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया “तुम में से किसी को छींक आए तो अलहम्दुलिल्लाह कहे और उसका भाई या उसका साथी यरहामुकल्लाह कहे, जब साथी यरहामुकल्लाह कहे तो उसके जवाब में छींकने वाला फिर से यहदिकुमुल्लाह वा यूस्लिहु बालकूम कहे।”

Chink Aane par kya Padhe

नाज़रीन अब जानते है की छींक आने पर क्या पढ़ना चाहिए? बहुत ही आसान सा जवाब है. जब भी किसी शख्स को छींक आए तो ये दुआ पढ़े:

الْحَمْدُ لِلَّهِ

हिंदी में दुआ:- अलहम्दुलिल्लाह

Dua in English:- Alahmdulillah

तर्जुमा:- तमाम तारीफे उस अल्लाह के लिए है।

Cheenk ka Jawab Kaise De

दोस्तों जिस तरह से सलाम का जवाब देना जरुरी है उसी तरह छींक का भी जवाब देना चाहिए। जब आपके सामने किसी शख्स का छींक निकल जाये तो सबसे पहले वह शख्स अलहम्दुलिल्लाह बोलेगा फिर आपको यह बोलना है।

يَرْحَمُكَ اللَّهُ

हिंदी में दुआ:- यरहामुकल्लाह

Dua in English:- yarhamuk-allah

तर्जुमा:- अल्लाह ता’अला तुम पर रहम करे।

छींक के बाद यरहामुकल्लाह का जवाब कैसे दे

नाज़रीन यहाँ पर थोड़ा सा समझना होगा की सबसे पहले जिस शख्स को छींक आया था वह अलहम्दुलिल्लाह लेकिन इसके जवाब में सुनने वाला यरहामुकल्लाह बोलेगा।

यहाँ तक तो समझ में आ गया लेकिन यरहामुकल्लाह के जवाब में जो शख्स छीक मारा था उसको यह दुआ पढ़ना चाहिए।

يَهْدِيكُمُ اللَّهُ وَيُصْلِحُ بَالَكُمْ

हिंदी में दुआ:- यहदिकुमुल्लाह वा यूस्लिहु बालकूम

Dua in English:- Yahdeeku mullaahu wa yuslihu walakum

तर्जुमा:- अल्लाह तुम्हे सीधे रास्ते पर रखे और तुम्हारे हालत दुरस्त करे

अब्दुल्लाह इब्न अबू बकर ने अपने वालिद से रिवायत की है की रसूल सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया “अगर कोई छींके तो जवाब दो और दोबारा छींके तो जवाब दो फिर तीसरी बार छींके तो जवाब दो लेकिन चौथी बार छींके तो कह दो के तुम्हें जुकाम है“।

नाज़रीन मुझे उम्मीद है की आप सभी को Cheenk Aane ki Dua या cheenk ka jawab देना आ गया है। अगर इसी तरह का इस्लामिक दुआ सीखना और याद करना चाहते है तो इस पोस्ट को दोस्तों को शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top