Chautha Kalma in Hindi | चौथा कलमा हिंदी में

अगर कोई Chautha Kalma के साथ उसके तर्जुमा के बारे में सीखना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पर आये हो क्युकी यहाँ पर चौथा कलमा तौहीद को तिन भाषा में सिखाया गया है।

यहाँ बिलकुल असान भाषा में चौथा कलमा तौहीद सिखाने की कोशिश किया गया है मुझे उम्मीद है की आप सभी दोस्तों को पसंद आएगा।

इसके अलावा यहाँ पर एक टेबल दिया गया है जिसमे पहला कलमा से छठा कलमा और उसका नाम, मतलब मायने दिया गया है अगर आप में से किसी को भी चौथा कलमा के अलावा कोई कलमा याद करना है तो निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

कलमाकलमा का नामकलमा का मतलब
Pehla Kalmaतय्यबपाकी
Dusra Kalmaशहादतगवाही देना
Teesra Kalmaतमजीदबुजुरगी
Chautha Kalmaतौहीदअकेला
Panchwa Kalmaअस्तगफारतौबा करना
Chata Kalmaरददे कुफ्रविश्वासघात से पीछे हटना
चौथा कलमा तौहीद टेबल

अगर किसी शख्स को यह कलमा एक दिन में याद नहीं होता है तो वह शख्स इस पेज को बुकमार्क करले और जब जब याद करना हो तो डायरेक्ट इसी पेज को लैंड हो पाए।

आप सभी को अच्छे से सिखाने के लिए टेक्स्ट के साथ इमेज भी दिया गया है जिसको डाउनलोड करके भी याद कर सकते है इसके अलावा इस कलमे का तर्जुमा जरुर याद करे।

Chautha kalma in Arabic

لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيْكَ لَهٗ لَهُ الْمُلْكُ وَ لَهُ الْحَمْدُ يُحْىٖ وَ يُمِيْتُ وَ هُوَحَیٌّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًاؕ ذُو الْجَلَالِ وَالْاِكْرَامِؕ بِيَدِهِ الْخَيْرُؕ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شیْ ٍٔ قَدِیْرٌؕ

chautha kalma tauheed in arabic
chautha kalma in arabic

Chautha kalma in Hindi

ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर

chautha kalma in hindi
4 kalma in hindi images

Charum kalma Tarjuma in Hindi

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक, वो एक है, उसका कोई हिस्सदार नहीं, सबकुछ उसी का है और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही जिंदा करता है और वही मारता है। वो हमेशा रहने वाला है उसे कभी मौत नहीं आने वाली। वो बड़े जलाल और बुज़ुर्गी रखने वाला है। अल्लाह के हाथों में हर तरह की भलाई है और वो हर चीज़ पर क़ादिर है। हर चीज़ पर प्रभाव रखता है।

Chautha Kalma in English

Laa Ila ha Illal Lahoo Wahda hoo Laa Sharee kalahoo Lahul Mulku Walahul Hamdu Yuhee Wa Yumeetu Wa Hoa Haiy Yul La Yamootu Aba dan Aba da Zul Jalal Li Wal Ikraam Beyadi hil Khair Wa Hua Ala Kulli Shai In Qadeer.

chautha kalma in english
chautha kalma tauheed images

Chautha Kalma Tauheed with English Translation

(There is) none worthy of worship except Allah. He is only One. (There is) no partners for Him. For Him (is) the Kingdom. And for Him (is) the Praise. He gives life and causes death. And He (is) Alive. He will not die, never, ever. Possessor of Majesty and Reverence. In His hand (is) the goodness. And He (is) the goodness. And He (is) on everything powerful.

6 Kalma in Hindi सभी मुसलमानों को सीखना चाहिए अगर 6 नहीं तो कम से कम चौथा कलमा तक तो जरुर सीखना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top