अगर कोई शख्स अल्लाह ता’अला की पनाह में आने के लिए Chata Kalma radde kufr पढ़ने और सिखने के तलाश में है तो बिलकुल सही जगह पर आये हो।
क्युकी आज की पोस्ट में छठा कलमा को तिन भाषा और तर्जुमा दो भाषा में दिया गया है और इसके साथ बहुत अच्छी इमेज भी दिया गया है जिससे आसानी से कलमा को याद कर सकते है।
अगर कोई बंदा इस पोस्ट को शुरू और आखिर तक पढ़ लेता है तो उसे किसी और वेबसाइट और जगह पर chata kalma सिखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
छठा कलमे के अलावा कोई शख्स चाहता है की मुझे 1 से 6 तक Kalma in Hindi तक याद हो जाए तो उसके लिया यहाँ पर एक टेबल दिया जा रहा है।
कलमा | कलमा का नाम | कलमा का मतलब |
---|---|---|
Pehla Kalma | तय्यब | पाकी |
Dusra Kalma | शहादत | गवाही देना |
Teesra Kalma | तमजीद | बुजुरगी |
Chautha Kalma | तौहीद | अकेला |
Panchwa Kalma | अस्तगफार | तौबा करना |
Chata Kalma | रददे कुफ्र | विश्वासघात से पीछे हटना |
दोस्तों यहाँ से याद करने के लिए कलमा की शुरुआत अरबिक में किया जा रहा है ज्यादा लोगो को अरबिक पढ़ने आता है तो वह अरबिक में ही याद करने के बाद निचे इसके तर्जुमा को भी याद कर ले।
ताकि फ्यूचर में आप कभी इस कलमा को नहीं भुला पाए और जिसको अरबिक याद नहीं है तो उसके लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया है जिससे वह आसानी से याद कर सकता है।
Chata kalma in Arabic
للّٰهُمَّ اِنِّیْٓ اَعُوْذُ بِكَ مِنْ اَنْ اُشْرِكَ بِكَ شَيْئًا وَّاَنَآ اَعْلَمُ بِهٖ وَ اَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لَآ اَعْلَمُ بِهٖ تُبْتُ عَنْهُ وَ تَبَرَّأْتُ مِنَ الْكُفْرِ وَ الشِّرْكِ وَ الْكِذْبِ وَ الْغِيْبَةِ وَ الْبِدْعَةِ وَ النَّمِيْمَةِ وَ الْفَوَاحِشِ وَ الْبُهْتَانِ وَ الْمَعَاصِىْ كُلِِّهَا وَ اَسْلَمْتُ وَ اَقُوْلُ لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ مُحَمَّدٌ رَّسُوْلُ اللهِؕ

Chata kalma in Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी ऊज़ुबिका मिनआना उशरिका बिका शय-अन व अना आलमु बिही व अस्ताग्फिरुका लिमा ला आलमु बिही तुब्तु अन्हु व तबर्रअतू मिनल कुफरी वशशिरकी वल किज्बी वल गीबती वल बिदअति वन नमीमति वल फवाहिशी वल बुहतानी वल मआसी कुल्लिहा व अस्लमतु व अकूलू ला इलाहा इल्ललाहू मुहम्मदुर रसूलुललाह।

Chhata kalma Tarjuma ke Sath
ऐ अल्लाह में तेरी पनाह मांगता हूँ इस बात से कि मैं किसी को जानबूझकर तेरा शरीक बनाऊं और बख्शिश मांगता हूँ तुझसे उस शिर्क की जिसको मैं नहीं जानता और मैनें हर तरह के कुफ्र और शिर्क से तौबा की और अलग हुए झूट से और ग़ीबत से और बिदअत से और चुगली से और बेहयाईयों से और बोहतान से और तमाम गुनाहो से। और में इस्लाम लाया, और में कहता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं और हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम अल्लाह के रसूल है।
Chata Kalma in English
Allahumma Inne A’udhu-bika Min An Ushrika Bika Shay-awn Wa-ana A’lamu Bihee Wa-astaghfiruka Limaa Laaa A’lamu Bihee Tubtu ‘Anhu Wata-barraatu Mina-l Kufri Wash-shirki Wal-kidhbi Wal-gheebati Wal-bid’ati Wan-nameemati Wal-fawahishi Wal-buhtaani Wal-m’aasi Kulli-haa Wa-Aslamtu Wa-aqoolu Laaa Ilaaha Illa-llaahu Muhammadur Rasulullah.

Chhatha Kalma Translation in English
O Allah! I seek refuge in You from that I should ascribe any partner with You knowingly. I seek Your forgiveness for the sin of which I have no knowledge. I repent from it. And becoming disgusted of disbelief and idolatry, lying and backbiting, innovation and slander, lewdness and abomination and all other acts of disobedience, I submit to Your will. I believe and I declare that there is none worthy of worship except Allah and Muhammad is the Messenger of Allah.