Bukhar Ki Dua | Bukhar Utarne ki Dua

Bukhar ki Dua Hindi me Sikhe

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज की पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है जो बहुत लोगो का सवाल भी है। जो हमेशा पूछा भी जाता है की Bukhar ki Dua क्या है? या Bukhar Utarne ki Dua क्या है? जो की इस पोस्ट के जरिये आप सीखने वाले हो।

बुखार जिन्दगी में कभी ना कभी हर किसी को होता ही है और बुखार एक सामान्य बीमारी है जिसे वायरल बीमारी भी कहा है जो बदन की तापमान बद जाने पर आपकी बदन भी गर्म हो जाती है।

बुखार की बहुत सारी किस्मे हो सकती है जैसे यहाँ पर कुछ बता रहा हूँ:

  • आंतरायिक बुखार
  • रेमिटेंट बुखार
  • लगातार बुखार
  • अचानक से तेज बुखार
  • रूमेटिक फीवर

इन सभी प्रकार को समझने के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारी आर्टिकल मिल जायेगा लेकिन मेरा मकसद इस पोस्ट के जरिये किसी भी टाइप्स के बुखार में राहत पहुँचाने वाली दुआ सिखाना।

आगे पढ़ने से पहले ही बता देना चाहता हूँ की इस दुआ से सिर्फ बुखार में राहत मिल सकती है या नार्मल तापमान बढ़ गया है तो इस प्रकार के बुखार ठीक हो सकता है।

इसके लिए आपको अल्लाह सुबान व ता’अला पर तवक्कुल करना होगा और आपका जितना ज्यादा मजबूत तवक्कुल होगा उतना ही जल्दी बुखार ठीक होगा।

इस पोस्ट को पढ़ने में मुश्किल से 10 मिनट्स ही लगेगा इसीलिए आप से गुजारिश है की शुरू से लेकर आखिर तक जरुर पढ़े और कुछ भी सवाल हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे।

हर मुसीबत की दुआ हिंदी में

Bukhar ki Dua & Fever ki Dua

गूगल और youtube पर ना जाने कितने ही विडियो या आर्टिकल पढ़ने और सीखने को मिल जायेगा लेकिन उसको पढ़ने से पढ़ने वाला हूँ खुद हो कंफ्यूज हो जाता है।

मै यह बात क्यों बता रहा हूँ क्युकी आर्टिकल लिखने से पहले मै गूगल पर रिसर्च करता हूँ और जितने भी लोग इस तरह का पोस्ट को लिखते है तो मै उन सभी पोस्ट को पढ़ता हूँ फिर कुछ कमी दीखता है तो उसको अपने वेबसाइट के द्वारा लिख कर पूरा करता हूँ।

उन सभी पोस्ट को पढ़ने से मै कंफ्यूज हो गया है क्युकी वहां पर तेज़ बुखार, कम करने की बुखार, Bukhar ki Dua for Child या Fever ki Dua for Baby के लिए अलग अलग दुआ बताया गया है। कुछ लोग तो अलग प्रकार के बुखार के लिए भी दुआ बताया गया है।

लेकिन आपको मै बताना चाहता हूँ की इस सभी बुखार से बचने या छुटकारा पाने के लिए एक ही दुआ काफी है जो हदीस से भी साबित है।

Bukhar Utarne ki Dua

Bukhar Utarne ki Dua in Hindi
Bukhar Kam Hone ki Dua

Tez Bukhar ki Dua in Arabic

हज़रत इब्ने अब्बास (र.अ.) फ़रमाते हैं के रसूलुल्लाह (ﷺ) ने सहाबा-ए-किराम को बुखार और दूसरी तमाम बीमारियों से नजात के लिये यह दुआ बताई:

بِسْمِ اللَّهِ الْكَبِيرِ أَعُوذُ بِاللَّهِ الْعَظِيمِ مِنْ شَرِّ كُلِّ عَرَقٍ نَعَّارٍ وَمِنْ شَرِّ حَرِّ النَّارِ

Bukhar ki Dua in Hindi

बिसमिल्लाहिल कबीरी, अऊज़ु बिल्लाहिल अज़ीमि मिन शर्रि कुल्ली अर्किन ना आरिन व मिन शर्रि हर्रिन नार

Bukhar Kam Hone ki Dua in Roman English

Bismillahi kabeeri aauzu billahill azeemi min sharri kulli arqin na aarin wa min sharri harrin naar.

Bukhar ki Dua in English

I seek relief taking Allah’s great blessed name from all the evils of pulling (pulsating) nerves and from the evils of the hot fire

बुखार उतारने की दुआ तर्जुमा के साथ

तर्जमा : मैं अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ जो बहुत बड़ा है, मैं बहुत ही ज्यादा अज़मत वाले अल्लाह की पनाह माँगता हूँ, हर जोश मारने वाली रग की बुराई से और आग की गर्मी की बुराई से।

यह दुआ तिरमिज़ी हदीस नंबर 2075 में बताया गया है। इसीलिए हम आपको बताते रहते है की जहाँ पर भी कुछ इस्लामिक ज्ञान मिले तो कुरान व हदीस पहले समझे।

क्या सिर्फ दुआ पढ़ने से बुखार उतर जायेगा?

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा या आना चाहिए की सिर्फ दुआ पढ़ने से किसी भी प्रकार का बुखार उतर जायेगा तो जवाब नहीं है।

क्युकी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बताया की जब भी किसी शख्स को बुखार हो या सर दर्द हो तो पहले ऊपर बताया हुआ यानि बुखार की दुआ पढ़े फिर उसी के साथ डॉक्टर का सलाह और इराज लेना चाहिए।

तेज बुखार में कौन सी दुआ पढ़े?

तेज़ बुखार या किसी भी प्रकार का बुखार हो उन सभी में यह दुआ “बिसमिल्लाहिल कबीरी, अऊज़ु बिल्लाहिल अज़ीमि मिन शर्रि कुल्ली अर्किन ना आरिन व मिन शर्रि हर्रिन नार” पढ़ना चाहिए।

बुखार न उतरे तो क्या करें?

जब भी किसी शख्स का बुखार ना उतरे तो उसको चाहिए की सबसे पहले तेज़ बुखार की दुआ पढ़े। फिर भी ठीक ना हो तो डॉक्टर के पास जाए।

आज क्या सीखा

दोस्तों अगर किसी शख्स को बुखार हो या किसी भी तरह का बुखार हो तो दावा लेना चाहिए लेकिन इसके साथ साथ दुआ भी पढ़ना चाहिए।

इसके अलावा किसी शख्स को दूसरा उपाय मालूम है तो निचे कमेंट में जरुर पढ़े और इसी तरह का जानकारी सीखने के लिए मुझे फेसबुक पर फॉलो करे @namazquran ID है।

1 thought on “Bukhar Ki Dua | Bukhar Utarne ki Dua”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top