Bimar ki Ayadat ki Dua | बीमार आदमी को देखने की दुआ

Bimar ki Ayadat ki Dua in Hindi

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन आज के इस पैगाम में बहुत ही खुबसूरत अज्कार Bimar ki Ayadat ki Dua यानि बीमार शख्स को देखने की दुआ के बारे में जानने और सीखने को मिलने वाला है।

आपके सहूलियत के लिए सभी दुआ को पहले अरबिक में बताऊंगा भी हिंदी और इंग्लिश शब्द में बताऊंगा जिससे आप दुआ की उचारण में गलती ना कर पाए।

इस पोस्ट में एक नहीं बलके दो दुआ बताने वाला हूँ क्युकी बीमार की अयादत के हवाले से बहुत सारे हदीसो में दुआ बताया गया है। जो अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम पढ़ा करते थे।

लेकिन ज्यादा दुआ बताने से याद करने में परेशानी होने लगती है इसलिए आज सिर्फ दो दुआ को बताने वाला हूँ जो बहुत ही ज्यादा पढ़ी जाने वाली दुआ है।

यहाँ मरीज़ से मुराद यह है की आप सभी के फॅमिली में कोई शख्स बीमार हो या गाँव मोहल्ला में कोई बीमार हो, तो जब उनको देखने के लिए जाए तो Bimar ki Ayadat ki Dua पढ़ी जाती है।

इसी तरह कोई शख्स हॉस्पिटल में और उसको देखने जाए तो निचे बताये हुए दोनों दुआ में से कोई भी एक या दोनों पढ़ सकते है।

मरीज़ के लिए दुआ पढ़ना यह नबी (ﷺ) की सुन्नत है जिस तरह से बैठकर पानी पीना नबी (ﷺ) की सुन्नत है।

नाज़रीन यहाँ पर जितने भी दुआ बताने जा रहा हूँ सभी को कुरान या हदीस के हवाले देकर बताऊंगा। जिससे आपको मजीद इत्मिनान हो जाए की यह दुआ सही हदीस से साबित है।

Bimar Ki Ayadat Ki Dua In Hindi

यह सबसे पहली बीमार की अयादत वाली दुआ है और जो सबसे छोटी है जिसको याद करना बेहद ही आसान है। जो (Hisn al-Muslim 147) हदीस से साबित है।

لَابَأْسَ طُہُوْر اِنْ شَآ ئَ اللّٰہ

ला-बासा तहूरुन इनशाल्लाह

Laa ba’sa tahoorun ‘inshaa’Allaah.

तर्जुमा:- कोई डर नहीं इंशाअल्लाह, ये बीमारी गुनाहों से पाक करने वाली है।

इसी तरह किसी शख्स को दिल की बीमारी से परेशानी है तो वह इस वेबसाइट पर इसका दुआ पढ़ सकता है।

बीमार आदमी को देखने की दूसरी दुआ

अल्लाह के नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया है की जो शख्स इस दुआ को बीमार शख्स के ऊपर पढ़ता है तो बीमार शख्स फिर से सेहत वापस आ जायेगा।

और अगर उस सख्स की मौत हो जाती है तो यह एक अलग मसला है क्युकी मौत अल्लाह की तरफ के मुकरर है, कोई भी इसको रोक नहीं सकता है. यह हदीस (At-Tirmidhi 2:210) से साबित है।

Mareez ki Shifa ke Liye Dua in Hindi

أَسْأَلُ اللَّهَ الْعَظِيمَ رَبَّ الْعَرْشِ الْعَظِيمِ أَنْ يَشْفِيَكَ

अस-अलुल-लाहल अज़ीम रबबल अरशिल अज़ीमी अन यशफीयक

As’alullaahal-‘Adheema Rabbal-‘Arshil-‘Adheemi ‘an yashfiyaka.

तर्जुमा:- मै अरसे अज़ीम बड़े अर्श का रब उससे आपकी सेहत के लिए सवाल करता हूँ के तुझे शिफ़ा दे।

आज के ज़माने में बहुत सारे लोग दिल की घबराहट से परेशान है तो उनके लिए Dil ki Ghabrahat ki Dua भी इसी वेबसाइट बता दिया हूँ।

आज क्या सीखा

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी दोस्तों को यह लेक बेहद पसंद आया होगा जिसमे Bimar ki Ayadat ki Dua यानि बीमार शख्स को देखने की दुआ बताया गया है।

जिससे अब आप किसी भी बीमार शख्स को देखने के लिए जायेंगे तो ऊपर बताये हुए दुआ को जरुर पढेंगे।

ऊपर दो दुआ में से कोई भी दुआ पढ़ सकते है या दोनों एक एक करके पढ़ सकते है मै ज्यादातर दूसरी दुआ को पढ़ता हूँ।

नाज़रीन इसी तरह का इस्लामिक मसनून दुआ सीखना चाहते है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे उनको भी इस्लामिक जानकारी सीखने को मिले। खुदा हाफिज!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top