क्या आप गूगल पर Bijli Kadakne ki Dua याद करने और सीखने के लिए सर्च कर रहे है तो बिलकुल सही जगह पर आए है। क्युकी यहाँ पर Badal Garajne ki Dua को हिंदी और इंग्लिश में सीखने के लिए लिखा गया है।
आज के समय में बहुत जगह पर बारिश के मौसम में बिजली कड़कना एक आम बात हो गया है जिसकी वजह से लोगो में डर बना रहता है की मेरे ऊपर या फॅमिली के ऊपर ही ना गिर गए।
इस हालत यानि बदल गरजने के वक़्त घबराने की जरुरत नहीं है बलके जो दुआ नबी अलिहे सलाम ने बताया है बस इस दुआ को पढ़ते रहना है।
दोस्तों bijli chamakne ki dua इस वेबसाइट पर बहुत ही आसान भाषा में सिखाने और याद कराने की कोशिश किया गया है। इस दुआ को अपने फॅमिली में जरुर शेयर करे ताकि जब बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दे रही हो, तो उस समय आप bijli kadakte waqt ki dua को पढ़ें सके।
Bijli Kadakne ki Dua
बिजली कड़कने की दुआ बहुत सारी हदीसो में भी आया है जब बिजली कड़कने लगती थी तब हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम Bijli Kadakne ki Dua पढ़ा करते और अपने सहाबा को भी सिखाया करते थे।
यहाँ पर इस दुआ को कैसे पढ़ा जाए इसको सीखने और समझने की जरुरत नहीं है बलके आप जिस जगह पर हो मसलन जब बदल गरजने लगा उस वक़्त घर में है, घर से बाहर, कंपनी वगैरह हो तो बस उसी वक़्त इस दुआ को पढ़ने लगे।
नाज़रीन यहाँ पर इस दुआ को सिखने के लिए अरबी, हिंदी और इंग्लिश में लिखा गया है और ऊपर फोटो भी दिया गया है जिसकी वजह से इसको आसानी से याद कर सकते है।
Badal Garajne ki Dua in Arabic
سُبْحَانَ الَّذِي يُسَبِّحُ الرَّعْدُ بِحَمْدِهِ وَالْمَلَائِكَةُ مِنْ خِيفَتِهِ
bijli kadakne ki dua in hindi
सुब्हानल्लाहि युसब्बीहुर्र्दु बिहम्दिहि व मला इकतातु मिन खियफातिहि
bijli kadakne ki dua in english
SubhanAladhee Yusabbihurrradu Bihamdihi Wa Mala’ikatu Min Khiyfatihi
badal garajte waqt ki dua with tarjuma
तर्जुमा:- पाक है वह ज़ात बादल की गरज जिसकी तस्बीह़ बयान करती है उसकी तारीफ के साथ और फ़रिश्ते भी उसके डर से उसकी तस्बीह़ पढ़ते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट में बदल कड़कने की दुआ सीखाया गया है और अच्छी तरह से सिखाने के लिए तीनो भाषा के साथ उसका मतलब तर्जुमा दिया गया है।
अगर इस पोस्ट से आप सभी को कुछ सिखने को मिला होगा तो निचे कमेंट में माशाल्लाह लिखे और अपने सोशल मीडिया में शेयर करे।
इससे भी पढ़े:
मेरा नाम मेराज अहमद है और मैं एक फ्रीलांस लेखक और ब्लॉगर हूं। मैंने अपनी शिक्षा दीनी मदरसों में पूरी की है। मुझे धार्मिक विषयों पर लिखना बहुत पसंद है और अपने लेखों के ज़रिए मैं लोगों तक सही इस्लामिक संदेश पहुंचाने की कोशिश करता हूं। मुझे लोगों को ज्ञान देना बहुत पसंद है।