Barish ki Dua in Hindi | Barish Rokne ki Dua

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप भी गूगल पर Barish ki Dua तलाश कर रहे है और मेरी वेबसाइट पर आए तो बिलकुल सही स्थान पर आ चुके है। क्युकी यहाँ पर बारिश के मुताल्लिक सभी सवालो का जवाब मिलने वाला है।

नाज़रीन अल्लाह ता’अला की नेअमत बेनियाज़ है आप इस बात से ही मालूम कर सकते है की हर एक काम के लिए दुआ इस्लाम में बताया गया है जिसको पढ़कर अल्लाह का ज़िक्र के साथ अपने लिए रहमत और बरकत की तलब कर सकते है।

अगर आपको उधाहरण दे कर बताऊ तो मस्जिद में जाने और आने की दुआ और ghar me jane ki dua और ghar se nikalne ki dua जैसे बहुत सारे दुआ दिया गया है जिसको इसी वेबसाइट पर सीख सकते है।

इन्ही सारी परेशानी के देखते हुए बारिश की दुआ के बारे में यह पोस्ट लिखने की जरुरत पड़ी जिसमे तिन दुआ अच्छी तरह से समझाने के लिए लिखा गया है। बस आप सभी से एक गुजारिश है की इसको शुरू से आखिर तक पढ़े।

Barish Hone ki Dua

नाज़रीन बहुत बार कुछ इलाका या सिटीज में ऐसा भी देखा गया है की लोग बारिश ना होने पर तकलीफ में रहते है क्युकी अगर बारिश ना हो तो सही से खेती नहीं होती और ना ही गाँव में पीने के लिए पानी चापाकल से निकलता है।

इसी तरह बारिश ना होने पर गर्मी ज्यादा होने लगता है इसका अंदाज़ा आप मई और जून के महीने में लगा सकते है क्युकी उस वक़्त बारिश ना होने पर बहुत ज्यादा गर्मी गिरता है।

इसका सलूशन यह है की आप बारिश होने की दुआ कसरत से पढ़ना है और अपने दोस्तों और फॅमिली को भी यह दुआ पढ़ने के लिए बोलना है।

इस दुआ को सीखना और पढ़ना बहुत आसान है क्युकी सीखने के लिए सबसे पहले अरबिक भाषा में फिर हिंदी और इंग्लिश के साथ तर्जुमा भी दिया गया है। जिससे आसानी से यह दुआ याद हो जायेगा और यह दुआ कुछ यु है।

Barish Hone ki Dua in HIndi

Barish ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ أَغِثْنَا

Barish ki Dua in Hindi

अल्लाहुम-म अगिस्ना

Barish ki Talab karne ki Dua in English

Allahum-ma Agisna

बारिश होने की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह! हमें बारिश दे।

Barish ke Waqt ki Dua

दोस्तों हम लोगो को चाहिए की जब बारिश होने लगे तो बारिश के वक़्त की दुआ 5 या 7 पढ़े इसका मतलब यह है की ऐ अल्लाह इस बारिश को बहुत बरसाने वाला और नफा पहुँचाने वाला बना।

इसको पढ़ने से आप अल्लाह ता’अला की ज़िक्र के साथ सवाब का भी हक़दार होंगे तो इस दुआ को सीखने के लिए बस 2 मिनट्स लगेगा और यह दुआ कुछ यु है।

Barish ke Waqt ki Dua in HIndi

Barish ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً

बारिश के वक़्त की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन

Barish ke waqt ki Dua in English

Allahum-ma Sayyiban Nafia

बारिश के वक़्त की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह! इसको बहुत बरसने वाला और नफ़ा देने वाला बना।

Barish Rokne ki Dua

बारिश हमारे लिए फायदामंद भी और नुकसानदेह भी है इसका अंदाज़ा आप उस वक़्त लगा सकते है जब बारिश की वजह से सुनामी या बांध आ गया है। इस तरह का जानकारी आप लोग न्यूज़ में देखते ही रहते है।

अगर आप एक अच्छा उधाहरण दे कर बताऊ तो फ़िलहाल सऊदी अरबिया में बारिश इतना ज्यादा हुआ की लोगो की जान पर बन आई वहां के सड़क पर ऐसा लग रहा था की जैसे नदी बह रहा हो।

ऐसी सुरत में अल्लाह ता’अला ने Barish ko Rokne ki Dua बताई है जो ऐसी मौके पर लाज़मी पढ़ना चाहिए जो दुआ कुछ यु है।

Barish Rokne ki Dua in Hindi

Barish Band Hone ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ حَوَالَيْنَا وَلَا عَلَيْنَا اللَّهُمَّ عَلَى الْأَكَامِ وَالْأَجَامِ وَالظِّرَابِ وَالْأَدْوِيَةِ وَمَنَابِةِ الشَّجَرِ

Barish Rokne ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा हवा लैय्ना वला अलैय्ना, अल्लाहुम्मा अलल आअ’कामी वज’ज़ि’रब्बी वा बुतुनिल अवदियती वा मन’अबितिशी शजर

बारिश बंद करने की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह ! हमारे इर्द गिर्द बारिश बरसा, (ताकि ज़रूरते पूरी हो जाये) हम पर न बरसा, ऐ अल्लाह! टीलो, पहाड़ियों, वादियों और दरख्तों के उगने की जगहों पर बारिश बरसा।

Barish Band Karne ki Dua in English

Allaahumma hawa laynaa walaa ‘alaynaa,
Allaahumma ‘alal aakaami waz ziraabi
wa butoonil awadiyati wa manaabitish shajar

बारिश में कौन सी दुआ पढ़े?

जब आपके गांव या मोहल्ले में बारिश होने लगे तो आपको चाहिए की अल्लाह ता’अला की सुकुरिया बारिश के वक़्त की दुआ पढ़ कर मांगे जो विस्तार से ऊपर बताया गया है।

अल्लाह से बारिश कैसे मांगे?

बारिश आपके शहर या गांव या सिटीज या मोहल्ले में नहीं हो रहा है और आपलोग बारिश की तलब रखते है तो यह “अल्लाहुम-म अगिस्ना” दुआ रोज़ पढ़ा करे।

बारिश को बुलाने के लिए क्या करें?

अल्लाह सुबान व ता’अला से बारिश बुलाने के लिए बारिश होने की दुआ पढ़ना चाहिए जो कुछ “अल्लाहुम-म अगिस्ना” इस तरह है।

आपने आज क्या सीखा?

आखिर में बस आपसे एक ही बात कहूँगा की यह पोस्ट जिसमे बारिश के हवाले से तिन दुआ को सीखा यह कैसा लगा जिसमे पहला यह है की जब बारिश नहीं हो रहा है तो उस वक़्त क्या करे?

इसके बाद दूसरा दुआ यह है की जब बारिश होने लगे तो उस वक़्त क्या पढ़े जिससे सवाब के साथ अल्लाह का ज़िक्र भी हो जाए और तीसरा जब बारिश हद से ज्यादा होने लगे तो Barish Kam Hone ki Dua पढ़ना चाहिए।

लास्ट में यही कहूँगा की इस तरह का इस्लामिक दुआ सीखना चाहते है तो सबसे पहले यह जानकारी दुसरे लोगो के पास पहुंचाए फिर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

अगर आपके पास कुछ और वक़्त है तो यह पढ़े:

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *