Baitul Khala Jane aur Nikalne ki Dua | Bathroom Jane ki Dua

Baitul Khala Jane aur Nikalne ki Dua

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन आज के इस पैगाम में बहुत ही छोटी लेकिन अहम दुआ के बारे में बताने जा रहा हूँ। जिसमे Baitul Khala se Nikalne ki Dua और Baitul Khala Jane ki Dua सीखने को मिलने वाला है।

यह दुआ इतनी छोटी है की इसको पढ़ने में बस कुछ सेकंड्स ही लगेगा लेकिन फिर हमारे मुस्लमान भाई नहीं पढ़ते, इसमें तो कुछ लोग ऐसे होते है जिनको इसके बारे में जानकारी ना हो और दुसरे लोग ऐसे होते है जिसको मालूम होते हुए भी नफिल अज्कार समझ इगनोरे कर देते है।

मुझे यकीन है की यहाँ पर जितने भी शख्स इस दुआ को सीखने की मकसद से आए है, वह लोग इसको सीखने के बाद जब भी बाथरूम में जायेंगे या निकलेंगे तो दुआ जरुर पढेंगे।

Baitul Khala Jane ki Dua

दोस्तों आपको मालूम ही होगा की हम सब इन्सान खाना खाते और पानी पीते है, फिर कुछ घंटे बाद बैतूल खला में जरुर जाते है। हालाँकि यह एक मनुष्य की आम जिन्दगी होती है।

जो हम लोग खाते और पीते है उसमें से जो भी महत्वपूर्ण विटामिन्स होते है उसे शरीर अपने अंदर ले लेता है और फिर जो waste होता है उसे पैखाना और पेशाब के जरिए बहार निकाल देते है।

जिसके लिए बैतूल खला यानि बाथरूम में जाते है। उसी के लिए यह दुआ बताया जा रहा है। जब बाथरूम के अन्दर जाने लगे तो यह दुआ जरुर पढ़े।

Baitul Khala Jane ki Dua

Bathroom Jane ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिनल खुबुसी वल खबाइस

Bathroom Jane ki Dua in English

Allhumma Inni Aoozubika Minal Khubusi Wal Khabais

बाथरूम जाने की दुआ तर्जुमा के साथ

ए अल्लाह मैं तुझ से तमाम शयातीन से पनाह मांगता हूँ मर्द हों या औरत

Baitul Khala se Nikalne ki Dua

दोस्तों अभी ऊपर बताया गया है की Bathroom Jane ki Dua क्या है? अब जानते है की जब बैतूल खला से बहार आने लगे तो Bathroom se Nikalne ki Dua जरुर पढ़े।

इसे पढ़ने में आपको ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा बस कुछ सेकंड्स की बात है। आप बहार निकलते निकलते पढ़ सकते है, इसके लिए कोई स्पेशल तरीका नहीं है।

Toilet se Bahar Nikalne ki Dua In Hindi

Toilet se Bahar Nikalne ki Dua In Hindi

अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी अज्हबा अननिल अज़ा व अफ़ानी

Bathroom se Nikalne ki Dua in English

Alahamdulil Lahil Lazi Azhaba Annil Aza Wa Afani

बैतूल खला से बहार निकलने की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने मुझे से तकलीफ दूर की और मुझे आफियत दी

Baitul Khala Jane Ki Sunnat Tarika

सबसे पहले बैतूल खला में जानें से कब्ल बिस्मिल्लाही पढ़ें इस के बाद बैतूल खला में जानें की दुआ पढ़ें इससे आपका पर्दा भी कायम हो जाता है।

सादिक सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि तुम में से जब कोई बैतूल खला जानें का इरादा करे तो बिस्मिल्लाह पढ़ लें।

जिन्नों की निगाहों और बदन के उस हिस्से के दरमियान परदा कायम हो जाएगा फिर उसे शयातीन और जिन्न नुकसान न पहुंचा सकेंगे।

बैतूल खला में ज्यादा वक्त जाया न करें और ना ही कभी भी बैतूल खला के दरमियान बात करें यह बैतूल खला का सुन्नत के खिलाफ़ है।

बैतूल खला जाने और निकलने की दुआ की सुन्नतें

नाज़रीन ऊपर बताये हुए तरीके से Toilet Jane aur Aane ki Dua को अच्छे से समझ भी लिया होगा और याद भी कर लिया होगा।

लेकिन अब कुछ सुन्नत पर भी नज़र डाले जिससे आपकी सवाब में इजाफा हो जाए और इस सुन्नत को जरुर करे।

  • सर ढक कर जाना
  • जूता चप्पल पहन कर जाना
  • बैतूल ख़ला में पहले बाया पैर दाखिल करना
  • क़िब्ला के तरफ ना बैठना
  • बैतूल ख़ला में बातें ना करना
  • खड़े हो कर पेशाब  ना करना
  • बाएं हाथ से शर्मगाह को धोना
  • बैतूल ख़ला से निकलते वक़्त दाहिना पैर बाहर निकालना
  • दोनों हाथों का धोना

Conclusion: आखिरी बाते

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी को यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसकी मदद से बैतूल खला जाने और निकलते वक़्त भी सवाब कमाने का मौका मिल गया।

मेरा मकसद इस्लामिक जानकारी फैलाना है और आपका मदद करना और आपकी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक पहुँचाना। खुदा हाफिज!!

इन्हें भी पढ़े:

2 Comments

  1. Mohd Sadiq

    Alhamdulillah
    Aapne bahut accha article likha hai jahan se hame asani se duayen yaad karne ka moka mil jata hai Allah taala aapki koshish ko qubool farmaye. Ameen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *