Aaina Dekhne ki Dua | शीशा में देखने की दुआ

Aaina Dekhne ki Dua in Hindi

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज की पोस्ट खास उनलोगों के लिए है जो ज्यादा शीशा में अपने चेहरे को देखते है क्युकी यहाँ पर Aaina Dekhne ki Dua सिखाया जा रहा है।

जी हाँ दोस्तों आइना देखते देखते भी अपने लिए एक खास दुआ माँग सकते है जो निचे हिंदी, इंग्लिश और अरबिक भाषा में अच्छी तरह से बताया गया है।

यहाँ पर एक शब्द को समझना होगा जिसका नाम है Aaina जिसको और दो शब्द के नाम से जाना जाता है. जिसमे आइना को Sheesha और Mirror भी कहा जाता है।

निचे इन तीनो शब्द का इस्तेमाल होगा इसी लिए पहले की बता दिया जा रहा है क्युकी इन शब्द में कंफ्यूज ना हो।

Aaina Dekhne ki Dua

दुनिया में ऐसा कोई भी इन्सान नहीं है जो अपना चेहरा शीशा में नहीं देखता हो। बच्चे से लेकर जवान और जवान से लेकर बुढ़ापा तक सब कोई आइना देखता ही है।

इस्लाम एक ऐसा दीन है जिसमे हिफाज़त के हवाले से सैकड़ो दुआ अलग अलग मौके पर पढ़ना को दिया गया है जैसे कोई शख्स घर में दाखिल होता है तो उसके लिए Ghar me Dakhil Hone ki Dua दिया गया है।

उसी तरह कोई शख्स रात में सोने के लिए जाता है तो उसके लिए Sone ki Dua दिया गया है और फिर कोई नया या पुराना कपड़ा पहन रहा है तो उसके लिए भी Naya Kapda Pehane ki Dua दिया गया है।

Aaina Dekhne ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ أَنْتَ حَسَّنْتَ خَلْقِي فَحَسِّنْ خُلُقِي

Aaina Dekhne ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा अन्ता ‘हस्सन-ता ख़ल-क़ी फ़ ‘हस्सिन ख़ुलूक़ी

Aaina Dekhne ki Dua Tarjuma ke Sath

ए अल्लाह! तूने मेरी शक्लो सूरत बेहतर बनायी है तो मेरी सीरत (अखलाख) भी बेहतर बना दे।

Aaina Dekhne ki Dua in English

Allaahumma Anta Hassanta Khalqee Fahassin Khuluqee.

आइना देखने की फ़ज़ीलत

कुछ लोग ऐसा भी होते है जो आइना में अपना चेहरा को देख कर तकब्बुर करने लगते है जो अल्लाह ता’अला को बिलकुल भी पसंद नहीं है। इसलिए यह दुआ तकब्बुर से बचने में मदद करती है।

  • इस दुआ को पढ़ने से अज्र और सवाब मिलेगा
  • चेहरे पर नूर आएगा
  • इसके पढ़ने से हमारे दिल की हालत सुधरेगी और अल्लाह हमारे इखलाक भी दुरुस्त करेगा

नाज़रीन आज की पोस्ट आप सभी को कैसा लगा Sheesha Dekhne ki Dua बताई गयी है जिसमे तिन भाषा में लिखा गया है जिससे आसानी से यह दुआ याद हो जाए।

अगर इसी तरह का इस्लामिक दुआ तरीका सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने सोशल में द्वारा दोस्तों को जरुर शेयर करे।

2 Comments

  1. Abdul Ahad

    Kindly correct the Dua in English version because some words are missing there

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *